Bigg Boss Season 3 Winner: बिग बॉस का पहला ही सीजन बड़ा धमाकेदार रहा था जब 1990 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ फेम विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने खिताब कब्जाया था. हालांकि, उस सीजन को सलमान खान ने होस्ट नहीं किया था. बिग बॉस सीजन 3 को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (bigg boss season 3 host amitabh bachchan) ने होस्ट किया था. यह सीजन भी बहुत धमाकेदार रहा था. फिनाले में बहुत ही शानदार आयोजन हुआ था. इसमें बिग बॉस-3 के विजेता का एलान हुआ था.
कितनी प्राइज मनी मिली थी विनर विंदु सिंह को
बिग बॉस-3 सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था, क्योंकि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे प्रोग्राम को शानदार अंदाज में होस्ट कर चुके थे. बिग बॉस के सीजन 3 की शुरुआत यानी इसका प्रसारण 4 अक्टूबर 2009 से 26 दिसंबर 2009 तक हुआ था. शो के पहले रनर-अप प्रवेश राणा रहे थे. फिनाले में शानदार प्रोग्राम हुए और आखिरकार विंदु दारा सिंह ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी. ट्रॉफी के साथ उन्हें 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी. इसके बाद विंदु दारा सिंह को इंडस्ट्री में दोबारा नई पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में भी कीं.
यहां पर बता दें कि बिग बॉस-19 में विजेता गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ सिर्फ 50 लाख रुपये ही मिले हैं. इसके साथ ही उन्हें एक गाड़ी भी मिली है. यह भी चौंकाने वाली बात हैं कि बिग बॉस का सीजन आगे बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्राइज मनी कम होती जा रही है.
कौन कौन थे कंटेस्टेंट
- विंदु दारा सिंह (विनर)
- प्रवेश राणा (मॉडल, रनर‑अप)
- पूनम ढिल्लो (सेकंड रनर‑अप, अभिनेत्री)
- अदिति गोवित्रिकर (मॉडल, डॉक्टर)
- शमिता शेट्टी (एक्ट्रेस)
- राजू श्रीवास्तव (स्टैंड-अप कॉमेडियन)
- रोहित वर्मा (फैशन डिजाइनर)
- शर्लिन चोपड़ा (एक्ट्रेस)
कौन हैं विंदु दारा सिंह
विंदु दारा सिंह अपने पिता दारा सिंह की तरह एक्टर हैं. जहां दारा सिंह संजीदा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं तो बेटे विंदु दारा सिंह का जॉनर कॉमेडी है. उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है. ‘बिग बॉस 3’ के विजेता विंदु दारा सिंह ‘जय वीर हनुमान’ जैसे टीवी शो में भी दिखे हैं, जो अपनी फिल्मों और विवादों दोनों के लिए जाने जाते हैं.