Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली के पास ट्रेन हादसा हो गया. इसमें 70 वर्षीय शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलसे हैं या फिर घायल हैं. इनका नजदीक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुआ. आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली के पास चलती ट्रेन के दो कोच में अचानक आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे 2 कोच पूरी तरह जल गए, जिसमें एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है. उसकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन जमशेदपुर से केरल जा रही थी, तभी रास्ते में हादसा हुआ.
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन हादसा सोमवार सुबह अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच में भीषण आग लग गई. लोको पायलट ने जैसे ही आग की लपटें देखीं और ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया. इसके बाद समझदारी दिखाते हुए आग की चपेट में बी1 और बी2 कोच को रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया. वहीं यलमंचिली स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्री दहशत में भागने लगे.
2 कोच पूरी तरह से जलकर हुए राख
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी मिली है कि आग की चपेट में आए एम1 और बी2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए. इस बीच सूचना पर गृह मंत्री वी अनीता ने घटना का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
कोच से निकाल गए 158 यात्री
आग लगने के तुरंत बाद लोकोपायलट ने तत्काल ट्रेन रोक ली. इसके बाद सूचना पर चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसपी तुहिन सिन्हा के अनुसार, एक कोच में सवार सभी 82 यात्रियों और दूसरे कोच में सवार 76 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं, इससे पहले लोको पायलट के ट्रेन रोकते ही खड़ी ट्रेन धू-धूकर जलने लगी. ज्यादातर यात्रा नींद में थे और उनकी नींद शोर सुनकर टूटी.