IND-W vs SL-W: टीम इंडिया ने T20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. पहले तीन मैच जीतकर सीरीज़ पहले ही पक्की कर चुकी हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने कल ज़बरदस्त बैटिंग की बदौलत चौथे T20I में श्रीलंका को 30 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 की बढ़त बना ली है. वहीं चौथे मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पार्टनरशिप
चौथे मुकाबले में टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और मेजबान टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत किया. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और सफाली वर्मा ने 162 रन की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पार्टनरशिप की और विमेन इन ब्लू को पहली इनिंग में 221-2 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
दोनों ने अपना इरादा दिखाया जिसमें सफाली ने एग्रेसिव तरीके से खेला जबकि स्मृति मंधाना अपने सटीक शॉट्स से सही मदद देती रहीं. स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 166.67 के स्ट्राइक रेट से 80 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 171.74 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए. उनके विकेट गिरने के बाद, ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं और भारत की इनिंग को 221 रन के कुल स्कोर पर खत्म किया.
स्मृति मंधाना के पावर शॉट पर हरमनप्रीत कौर का रिएक्शन
श्रीलंका के खिलाफ भारत की पारी में स्मृति मंधाना ने 11 चौके और तीन छक्के लगाए. ऐसा ही एक छक्का 79 मीटर की बाउंड्री के पार गया. शॉट के बाद कैमरा टीम इंडिया के डगआउट पर गया जहां कप्तान को मुंह खोले शॉट देखते हुए देखा जा सकता था.
That bat swing man Harman’s reaction says it all🔥 so glad to be born in the same era as hers👑 pic.twitter.com/1Moa6o7yA4
— Siya (@siyaagrawal18) December 28, 2025
सही समय पर बैट स्विंग साथ ही दो श्रीलंकाई फील्डरों के बीच शॉट रखने से शॉट बहुत खूबसूरत लग रहा था. खास तौर पर वनडे सीरीज़ में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में मंधाना ऐसे ही शॉट से आउट हुईं थी. हालांकि आज श्रीलंका के खिलाफ खिलाड़ी अपने पिछले फॉर्म में लौट आई और उसने 48 गेंदों पर 80 रन बनाए.
There’s no stopping @mandhana_smriti tonight! A 35-ball half-century filled with power and precision in equal measure. 💪#INDvSL 4th T20I, LIVE NOW 👉 https://t.co/Azq3cj5z3w pic.twitter.com/EEURK1Bskr
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2025
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
मंधाना 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बनीं और यह मुकाम हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बैटर हैं. स्मृति मंधाना ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की.