Smriti Mandhana World Record: भारतीय महिला क्रिकेट की ‘रन मशीन’ स्मृति मंधाना ने एक बार इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं. साल 2025 में टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 तक, हर फॉर्मेट में स्मृति मंधाना ने बल्ले से तबाही मचाई है. रविवार (29 दिसंबर) को मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए. इस मुकाबले में मंधाना ने सिर्फ 27 रन बनाते ही महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं.
वह दुनिया की चौथी और भारत की दूसरी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में मंधाना ने पारी की शुरुआत करते हुए बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ बड़ी साझेदारी की. इस दौरान स्मृति मंधाना ने अपना खुद का ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मंधाना ने तोड़ा खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना साल 2025 में महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में 80 रनों की धुआंधार पारी खेलने के साथ ही मंधाना ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कुल 1703 रन पूरे किए. इसी के साथ ही महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने खुद का ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब साल 2024 में मंधाना ने 1,659 रन बनाकर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस साल अभी स्मृति मंधाना एक और इंटरनेशनल मैच खेलने वाली हैं, जिससे यह रिकॉर्ड पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज
- मिताली राज- 10,868 रन (314 पारियां)
- सूजी बेट्स- 10,652 रन (343 पारियां)
- शेरोलेट एडवर्ड्स- 10, 273 रन (316 पारियां)
- स्मृति मंधाना- 10,053 रन (280 पारियां)
कैसा रहा चौथा टी20 मैच?
मैच की बात करें, चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 30 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पारी की शुरुआत की और गेंदबाजों को दबाव में बनाए रखा. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने 15.2 ओवर में 162 रन जोड़े. इसके बाद ऋचा घोष 3 नंबर पर आईं और सिर्फ 16 गेंदों पर 40 रन बना डाले. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 16 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे भारत का स्कोर 221 पर पहुंच गया. श्रीलंका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई. श्रीलंका की कप्तान चमीरा अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली.