Malaika Arora Red Dress: हमेशा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस और उम्र को लेकर चर्चा में रहती है, बॉलीवुड की ये फैशन आइकॉन पर सबकी नजर रहती है की वह इतनी उम्र में अपने फिटनेस और अपने कातिलाना फिगर और रॉयल अंदाज से सबको अपना दीवाना बना कर रखती है,हाल ही में मलाइका का रेड हॉट लुक सामने आया है जिसे लोग देख क्र यह कह रहे है की ऐसी ठंड में लोग जैकेट और गर्म कपड़े पहनते है, मलाइका ने अपनी ड्रेस में अपना जलवा ऐसा बिखेरा की पारा अपने आप ही आसमान छूने लगा, उनकी यह रेड ड्रेस न सिर्फ बोल्ड कलर की वजह से चर्चा में है, बल्कि उनकी टोन्ड बॉडी और ग्रेसफुल पर्सनालिटी को भी शानदार तरीके से हाईलाइट कर रही है, सोशल मीडिया पर उनका ये लुक देख बवाल मच गया है,फैंस कह रहे है की इतनी हॉटनेस लाती कहा से हो.
73