Live
Search
Home > टेक – ऑटो > WhatsApp पर अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

WhatsApp पर अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 29, 2025 13:32:23 IST

WhatsApp Balance Check: अब बैंक बैलेंस जानने या मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको बार-बार मोबाइल बैंक ऐप लॉगिन करने की जरूरत नहीं है. बैंक के पैसों के लेनदेन के लिए WhatsApp पेमेंट्स यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करता है. NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) विकसित किया है, जो एक राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली है और भारत के अधिकांश प्रमुख बैंकों द्वारा मान्य है.

आपके बैंक खाते के बारे में जानने के लिए WhatsApp आपके उस फोन नंबर का इस्तेमाल करता है जो आपके बैंक खाते से सीधा जुड़ा होता है. अपने बैंक खाते की बची राशि चेक करने के लिए पहले आपको अपना बैंक खाता पेमेंट सेक्शन  में जोड़ना होता है. आप अपने खाते का बैंलेस दो तरह से चेक कर सकते हैं. पहला सेटिंग के माध्यम से और दूसरा किसी को पैसे भेजने के दौरान.

सेटिंग्स के जरिए अपने खाता का पैसा कैसे चेक करें?

  • WhatsApp खोलें
  • यदि आप एंड्रॉइड का इस्तेमाल कर रहें हैं तो More options पर क्लिक करें.
  • यदि आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Settings में जाएं.
  • Payments पर क्लिक करें
  • पेमेंट मेथड के अंतर्गत अपने बैंक खाते पर क्लिक करें
  • View account balance पर क्लिक करके बची हुई शेष राशि आप चेक कर सकते हैं.
  • अपना UPI PIN दर्ज करें और शेष राशि देखें.

पैसे भेजते समय बैलेंस कैसे चेक करें

  • यदि आप किसी को पैसे भेज रहे हैं तो आप इस प्रक्रिया से बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
  • पेमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
  • पेमेंट विकल्प को चुनें
  • View account balance पर क्लिक करें
  • यदि आपके WhatsApp से कई खाता जुड़ा है तो अपने खाते का चुनाव करें.
  • अब अपना UPI पिन डालें.

MORE NEWS