Google Year in Search 2025: Google की सालाना सर्च रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में भारतीयों की ट्रैवल सर्च में बड़ा बदलाव देखने को मिला. जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन जबरदस्त तरीके से बढ़ा, वहीं दूसरी ओर लोगों ने खुब आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा भी की.
रिपोर्ट के अनुसार, अब ट्रैवल का मतलब सिर्फ फैमिली वेकेशन ही नहीं बल्कि लोग अनुभव, ऑफबीट डेस्टिनेशन और सोशल मीडिया से प्रेरित यात्राओं को ज्यादा तरजीह देने लगे हैं. ट्रैवल इंफ्लुएंसर्स, OTT शोज और वीजा फ्री पॉलिसी ने भी ट्रेंड बदलने में अहम भूमिका निभाई.
भारत में 2025 के टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए ट्रैवल डेस्टिनेशन
कुंभ मेला, उत्तर प्रदेश
इस साल 2025 में 144 साल बाद संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन हुआ था,13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस आयोजन ने दुनियाभर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ध्यान खींचा. Google की सालाना सर्च रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में यह सबसे ज्यादा सर्च किया गया था.
फिलीपींस
भारतीय यात्रियों को 14 दिन का वीजा-फ्री एंट्री मिलने के बाद फिलीपींस की सर्च में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
जॉर्जिया
सस्ता लेकिन खूबसूरत ‘यूरोपियन एस्केप’ माने जाने वाला जॉर्जिया 2025 में ट्रेंड में रहा. भारतीय सिनेमा और बढ़ते टूरिज्म के चलते यहां भारतीय पर्यटकों की संख्या में 40% इजाफा हुआ.
मॉरीशस
लक्जरी ट्रैवल, डेस्टिनेशन वेडिंग और कॉर्पोरेट मीटिंग्स के लिए मॉरीशस भारतीयों की पसंद बना रहा. वीजा-फ्री सुविधा ने इसे और लोकप्रिय बनाया.
कश्मीर
पाहलगाम आतंकी हमले जैसी घटनाओं के बावजूद कश्मीर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आयी. 2024 में यहां रिकॉर्ड 2.35 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जबकि 2025 की पहली छमाही में 95 लाख घरेलू पर्यटक आए.
फू क्वोक (वियतनाम)
बीच डेस्टिनेशन फू क्वोक को OTT सीरीज The White Lotus से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली.
फुकेत (थाईलैंड)
फुकेत भारतीय यात्रियों की पसंद बना रहा. 2024 में यह थाईलैंड का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूरिस्ट प्रांत रहा.
मालदीव
लक्जरी ट्रैवल के लिए मालदीव हमेशा टॉप पर रहा. नवंबर 2025 तक यहां 20 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके थे, जो अब तक का रिकॉर्ड है.
सोमनाथ
भगवान शिव के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर ने आध्यात्मिक यात्रियों के बीच खास जगह बनाई. हालिया विकास कार्यों से यहां सर्च बढ़ी.
पुदुचेरी
फ्रेंच वास्तुकला और तमिल संस्कृति का अनोखा मेल पुदुचेरी को वीकेंड ट्रिप, वर्ककेशन और कल्चरल रिट्रीट के लिए पसंदीदा बनाता रहा.