Live
Search
Home > देश > Ladki Bahin Yojana : 2.43 करोड़ बहनों के लिए अलर्ट, 31 दिसंबर तक e-KYC नहीं कराया तो नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

Ladki Bahin Yojana : 2.43 करोड़ बहनों के लिए अलर्ट, 31 दिसंबर तक e-KYC नहीं कराया तो नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थियों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने महिलाओं को ई-केवाईसी कराने के लिए कहा है अन्यथा उनकी 1500 रुपये की इंस्टॉलमेंट बंद हो जाएगी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 29, 2025 15:30:34 IST

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 2.43 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लगातार लाभ मिल रहा है. हालांकि ये लाभ लगातार मिलता रहे, इसके लिए अलर्ट भेजा गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि लाडकी बहीण योजना का लाभ बिना रुकावट के आगे भी मिलता रहे, इसके लिए सभी पात्र महिलाओं को e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 तय की गई है. अब इसके लिए कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में अगर वक्त पर e-KYC नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों की किस्तें रुक जाएंगी.

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी प्रक्रिया?

ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर के जरिए प्रमाण किया जाता है कि जो व्यक्ति ये लाभ ले रहा है, वो कौन है? प्रमाणीकरण पर आधारित इस प्रक्रिया का मकसद सिर्फ ये है कि लाभ पात्र महिलाओं तक ये योजना का फायदा पहुंचे. योजना के तहत 13 अलग-अलग पैरामीटर्स पर जांच की जाएगी, जिसके तहत पारदर्शिता बढ़ती है. 

सुधार के लिए आखिरी मौका

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में कई महिलाओं से ई-केवाईसी करने में गलतियां हुईं. इसके कारण सुधार लाने के लिए एक बार फिर आखिरी मौका दिया जा रहा है. अगर किसी महिला के पति या पिता की मृत्यु हो गई है या वे विधवा या तलाकशुदा हैं. ऐसी महिलाओं के लिए पोर्टल पर खास सुविधा उपलब्ध है.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?

बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना जून 2024 में शुरू हुई. इसके तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं, जो डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के तहत दिए जाते हैं. ये पैसे उन महिलाओं को दिए जाते हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होती है.

क्या है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का मकसद?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का मकसद है कि महिलाओं को सशक्तिकरण किया जा सके. उनके स्वास्थ्य-पोषण को सुधारा जा सके. महिलाएं परिवार में निर्णायक भूमिका मजबूत कर सकें और उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ सके.

आंगनवाड़ी सेविका के पास जमा करें कागज

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. आगे की किस्त जारी रखने के लिए ई-केवाईसी करानी होगी. खासकर अनाथ, विधवा, तलाकशुदा या पति/पिता का निधन होने वाली महिलाओं को केवाईसी करानी होगी. तलाकशुदा, विधवा या अनाथ महिलाओं को मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाक प्रमाणपत्र या अदालती आदेश की सत्यापित कॉपी 31 दिसंबर तक आंगनवाड़ी सेविका को जमा करानी होगी. अगर किसी महिला को पिछली बार फॉर्म में कुछ गलती हुई हो, तो वो महिलाएं पोर्टल पर दोबारा लॉगिन कर सुधार कर सकती हैं.

ऐसे करें ई-केवाईसी

  • ई-केवाईसी करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर बने ई-केवाईसी बैनकर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा डालें.
  • इसके बाद एक्सेप्टेड पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी से वेरिफाई करें.
  • अब चेक होगा कि ई-केवाईसी पहले हो चुका है या नहीं.
  • अगर ई-केवाईसी नहीं हुआ हो, तो पति/पिता का आधार नंबर डालें और ओटीपी वेरिफाई करें.
  • इसके बाद जाति कैटेगरी को चुनें.
  • परिवार में कोई सरकारी नौकरी/पेंशन नहीं है और महिला अगर केवल एक विवाहित और एक अविवाहित महिला लाभ ले रही है.
  • चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर सबमिट करें.
  • सक्सेज मैसेज आए, तो समझ लीजिए ई-केवाईसी पूरी हो गई है.

MORE NEWS