Live
Search
HomeVideosसलाम ऐसी पुलिस को! शराबी पति को किया पीछे, खुद गाड़ी चलाकर बचाई गर्भवती की जान

सलाम ऐसी पुलिस को! शराबी पति को किया पीछे, खुद गाड़ी चलाकर बचाई गर्भवती की जान

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-29 15:59:38

Police Helped Pregnant Woman: रूटीन सड़क चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार रोकी, अंदर पता चला कि पति नशे में है लेकिन इससे भी जरूरी था कि उसकी गर्भवती पत्नी दर्द में थी और उसे तुरंत हॉस्पिटल लेजाना ज्यादा जरुरी था,पति की हालत देख पुलिस अपने कायदे नहीं तोड़ सकती थी, क्योकि ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त रोक है और उसके साथ उसकी प्रेगनेंट बीवी को ज़्यादा खतरा था, पुलिस कर्मी ने अपनी इंसानियत के साथ साथ अपनी वर्दी और शपथ का भी मान रखा, पुलिस कर्मी  ने परेशानी को समझा और नियमों पर बहस करने की बजाय तुरंत मदद करने का फैसला लिया, उन्होंने पति को पीछे की सीट पर बैठने को कहा और खुद गाड़ी चलाकर पत्नी को पास के अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया.


Police Helped Pregnant Woman: रूटीन सड़क चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार रोकी, अंदर पता चला कि पति नशे में है लेकिन इससे भी जरूरी था कि उसकी गर्भवती पत्नी दर्द में थी और उसे तुरंत हॉस्पिटल लेजाना ज्यादा जरुरी था,पति की हालत देख पुलिस अपने कायदे नहीं तोड़ सकती थी, क्योकि ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त रोक है और उसके साथ उसकी प्रेगनेंट बीवी को ज़्यादा खतरा था, पुलिस कर्मी ने अपनी इंसानियत के साथ साथ अपनी वर्दी और शपथ का भी मान रखा, पुलिस कर्मी  ने परेशानी को समझा और नियमों पर बहस करने की बजाय तुरंत मदद करने का फैसला लिया, उन्होंने पति को पीछे की सीट पर बैठने को कहा और खुद गाड़ी चलाकर पत्नी को पास के अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया,  इस तरह महिला को समय पर इलाज मिला और उसे सही समय पर इलाज मिलने से एक दुघटना होने से बस गयी, यह घटना यह दिखाती है कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाले नहीं होते, बल्कि वे मानवता के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं.

MORE NEWS