Live
Search
HomeVideosनिजी जिंदगी पर ‘बजरंगी’ पहरा? Bareli में छात्रा से बदतमीजी और मारपीट, दोस्ती में ‘धर्म’ ढूंढने वालों ने सरेआम उड़ाईं कानून की धज्जियां

निजी जिंदगी पर ‘बजरंगी’ पहरा? Bareli में छात्रा से बदतमीजी और मारपीट, दोस्ती में ‘धर्म’ ढूंढने वालों ने सरेआम उड़ाईं कानून की धज्जियां

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 29, 2025 16:16:31 IST

Shocking Raid at Bareilly Cafe Over ‘Love Jihad’ Allegations: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareli) में राजेंद्र नगर के ‘द डेन इलेवन’ (The Den Eleven) कैफे में एक नर्सिंग छात्रा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी, पार्टी में 6 लड़कियां और 4 लड़के थे, जिनमें सिर्फ 2 मुस्लिम युवक शामिल थे, अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां घुस आए, ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, मारपीट की और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, वीडियो में युवकों को पीटते और छात्रा से बदसलूकी करते देखा जा सकता है,  पुलिस ने जांच में कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं पाई, लेकिन शुरुआत में मुस्लिम युवकों और कैफे स्टाफ पर शांति भंग का चालान काटा,  सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद अब हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, यह घटना यूपी में साम्प्रदायिक सतर्कता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है.


Shocking Raid at Bareilly Cafe Over ‘Love Jihad’ Allegations: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareli) में राजेंद्र नगर के ‘द डेन इलेवन’ (The Den Eleven) कैफे में एक नर्सिंग छात्रा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी, पार्टी में 6 लड़कियां और 4 लड़के थे, जिनमें सिर्फ 2 मुस्लिम युवक शामिल थे, अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां घुस आए, ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, मारपीट की और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, वीडियो में युवकों को पीटते और छात्रा से बदसलूकी करते देखा जा सकता है,  पुलिस ने जांच में कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं पाई, लेकिन शुरुआत में मुस्लिम युवकों और कैफे स्टाफ पर शांति भंग का चालान काटा,  सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद अब हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, यह घटना यूपी में साम्प्रदायिक सतर्कता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है, यह वीडियो किसी की निजी जिंदगी और दूसरे धर्मो में दोस्ती वा भाईचारे को खत्म करने का संदेश दे रही है जिससे लोगो के बिच नफरत और अन्य मुद्दे मन मोटव का कारण बनेंगे.

MORE NEWS