Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > बिग बॉस 9 बन गया था ‘बिग बॉस डबल ट्रबल’, कौन बना विजेता और किसने दी थी मंदाना करीमी को धमकी

बिग बॉस 9 बन गया था ‘बिग बॉस डबल ट्रबल’, कौन बना विजेता और किसने दी थी मंदाना करीमी को धमकी

Prince Narula Bigg Boss season 9  Winner: बिग बॉस डबल ट्रबल (बिग बॉस 9 के रूप में जाना जाता है). सलमान खान ने नौवें सीज़न को होस्ट किया था. यह सीरीज़ प्रिंस नरूला ने जीती और ऋषभ सिन्हा उपविजेता रहे थे.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 29, 2025 16:49:03 IST

Prince Narula  Bigg Boss season 9  Winner: बिग बॉस सीजन 9 भी खासी चर्चा में रहा. मेकर्स ने इस सीजन का नाम बदलकर बिग बॉस डबल ट्रबल‘ रखा. इस सीजन को भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान (Bigg Boss Host Salman Khan) ने ही होस्ट किया था. बिग बॉस डबल ट्रबल के प्रोमोस ने यह तो कर दिया था कि मुकाबला घमासान होगा. हुआ भी यही. कंटेस्टेंट के बीट झगड़ों और विवाद के चलते यह सीजन खूब चर्चा में रहा. प्रिंस नरूला इस सीजन के विनर बने. वहीं, किश्वर ने भी अच्छा खेल दिखा. वहीं दूसरे नंबर पर ऋषभ और तीसरे पर मंदाना करीमी रहीं.

क्या था फॉर्मेट

बिग बॉस डबल ट्रबल की थीम के साथ बिग बॉस में कंटेस्टेंट की एंट्री हुई. बिग बॉस हाउस में एक पट्टे में बंधे हुए 2 कंटेस्टेंट को भेजा गया. इस तरह कुल 14 कंटेस्टेंट को 7 जोड़ियों में बिग बॉस हाउस में एंट्री दी गई. टास्क और बिग बॉस के शर्तों के अनुसार, अंदर जाकर सभी कंटेस्टेंट पट्टे से अलग होकर खेलने लगे. सीजन में कुल 6 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. यह सीजन भी काफी सफल रहा. इस सीजन को प्रिंस नरूला ने जीता था. जो काफी विवादित भी रहे. वैसे लोगों ने प्रिंस नरूला की जीत पर सवाल भी उठाए थे.

कौन-कौन थे कंटेस्टेंट

बिग बॉस 9 में , विकास भल्ला (एक्टर सिंगर), मंदाना करीमी (इरानियन फिल्म एक्ट्रेस), दिगांगना शूर्यवंशी (टीवी एक्ट्रेस), प्रिंस नरूला (रिएलिटी स्टार), रुपल त्यागी (टीवी एक्ट्रेस), किश्वर मर्चेंट (टीवी एक्ट्रेस), सुयेश राय (टीवी एक्टर), अमन वर्मा (टीवी एक्टर), रिमी सेन (फिल्म एक्ट्रेस), युविका चौधरी (एक्ट्रेस) रोसेल रॉय (मॉडल), अंकित गेरा (टीवी एक्टर), कीथ (एक्टर) और अरविंद वेधा (सिंगर) प्रतिभागी बने थे. वहीं, बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये ऋषभ सिन्हा (टीवी एक्टर), पुनीत वशिष्ठ (एक्टर), कवलजीत सिंह (फैशन डिजाइनर), प्रिया मलिक (टीचर), नूरा फतेही (मॉडल) और गीजल ठकराल (मॉडल) हुई थी.

मंदाना करीबी का हुआ था सबसे झगड़ा

बिग बॉस सीजन 9 में इरानियन एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने खूब कदर काटा था. भूत बंगला टास्क के दौरान किश्वर ने मंदाना पर धक्का देने का आरोप लगाया था. इस पर किश्वर के बॉयफ्रेंड सुयेश राय ने मंदाना को चिल्लाते हुए धमकी दी कि अगर किश्वर को हाथ भी लगाया तो उनका हाथ तोड़ देंगे. टास्क के बाद भी सुयेश ने मंदाना को धमकी दी थी. इसके बाद मंदाना करीमी ने बिग बॉस में असुरक्षित होने की बात कही थी.

MORE NEWS