Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > New Year 2026: दुनिया में कौन-सा देश करेगा सबसे आखिर में नये साल का स्वागत?

New Year 2026: दुनिया में कौन-सा देश करेगा सबसे आखिर में नये साल का स्वागत?

Last country to enter New Year 2026: नए साल का जश्न पूरा देश बड़ी धूमधाम से मनाता है, लेकिन क्या आप यह बात जानते है कि दुनिया में ऐसा कौन-सा देश है जो नए साल का जश्न सबसे आखिर में मनाता है. अगर नहीं तो चलिए जानें और इसके पीछे का कारण भी.

Written By: shristi S
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2025-12-29 18:35:51

Last Country To Celebrate New Year 2026: जैसे ही 31 दिसंबर को आधी रात होती है, नया साल पूरी दुनिया में अपनी यात्रा शुरू करता है. पृथ्वी के घूमने और अलग-अलग टाइम ज़ोन के कारण, नए साल का जश्न दुनिया भर में लगभग 26 घंटे तक चलता है. प्रशांत द्वीप देशों में सबसे पहले जश्न मनाने से लेकर दूर-दराज के इलाकों में सबसे आखिर में इसका स्वागत करने तक, यहां बताया गया है कि नया साल दुनिया भर में कैसे घूमता है. ऐसे में अक्सर यह सवाल मन में आता है कि दुनिया में सबसे आखिर में कौन-सा देश नए साल का स्वागत करता है. 

कौन सा देश सबसे आखिर में नया साल मनाता है?

नया साल मनाने वाली आखिरी जगहें प्रशांत महासागर में अमेरिकन समोआ और हाउलैंड और बेकर द्वीप (अमेरिका के बिना आबादी वाले इलाके) हैं. ये इलाके UTC12 टाइम ज़ोन को फॉलो करते हैं, जिसका मतलब है कि वे सबसे पहले होने वाले जश्न के लगभग पूरे एक दिन बाद नए साल का स्वागत करते हैं.

अलग-अलग देशों में नए साल का जश्न अलग-अलग क्यों होता है?

नए साल का समय इसलिए अलग-अलग होता है क्योंकि दुनिया देशांतर के आधार पर टाइम ज़ोन में बंटी हुई है. इंटरनेशनल डेट लाइन, जो प्रशांत महासागर में है, यह बताती है कि हर नया दिन कहां से शुरू होता है. लाइन के पूर्व में स्थित देश नए साल में पहले प्रवेश करते हैं, जबकि पश्चिम में स्थित देश बहुत बाद में जश्न मनाते हैं.

कौन सा देश 2026 में नए साल का स्वागत करने वाला आखिरी देश होगा?

अमेरिकन समोआ 2026 में नए साल का स्वागत करने वाला आखिरी आबादी वाला इलाका होगा, इंटरनेशनल डेट लाइन के पूर्व में प्रशांत द्वीप देशों में पहला जश्न शुरू होने के लगभग 25 घंटे बाद यहां नए साल 2026 का जश्न मनाया जाएगा.

MORE NEWS