Harshvardhan Rane Fan-Bodyguard Fight: हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमे हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) अपनी सुरक्षा छोड़ अपने फैन और बॉडीगार्ड की गुत्थी सुलझाने में लग गए, बतया जा रहा है की हर्षवर्धन एक इवेंट में पहुंचे, वीडियो में भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है के हर्षवर्धन के लिए फैंस में कितनी दीवानगी है, बोडीगार्ड्स के लिए भीड़ पर काबू पाना और हर्षवर्धन को निकलना मुश्किल होता जा रहा था इसी बीच एक फैन तेजी से हर्षवर्धन के करीब आ रहा था, भीड़ में उनके एक बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का दे दिया, जिससे वह आदमी गुस्से में गरमा कर गार्ड से लड़ने लगा ओर दोनों के बीच जम कर बहस होने लगी, जिसे हर्षवर्धन ने अपनी प्यारी सी मुस्कान से सुलझाया नहीं को वह बखेड़ा खड़ा हो जाता.
13