Live
Search
Home > क्रिकेट > Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली विजय हज़ारे में खेलेंगे तीसरा मैच, तारीख और जगह हुई तय

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली विजय हज़ारे में खेलेंगे तीसरा मैच, तारीख और जगह हुई तय

Delhi cricket team: विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियों को मज़बूत करने के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए तीसरा मैच खेलने उतरेंगे. बेंगलुरु में रेलवे के खिलाफ़ मुकाबले में उनका खेलना लगभग तय है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 29, 2025 17:09:08 IST

India vs New Zealand ODI series: स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) में रेलवे के खिलाफ़ विजय हज़ारे ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं, DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने सोमवार को PTI को बताया. जबकि BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए कम से कम 2 मैच खेलना अनिवार्य किया है, कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ आने वाली घरेलू सीरीज़ की तैयारी के हिस्से के तौर पर तीसरा मैच खेलने का फ़ैसला किया है.

डीडीसीए अध्यक्ष का बयान

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने PTI को बताया, ‘अभी तक, वह खेल रहे हैं. विराट ने 3 मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है.’ कोहली दिल्ली के लिए अपने पहले दो मैचों में शानदार फ़ॉर्म में रहे हैं, उन्होंने क्रमानुसार 131 और 77 रन बनाए हैं.

दूसरी पारी के दौरान, उन्होंने 16,000 लिस्ट A रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज कराया, उन्होंने यह माइलस्टोन अपनी 330वीं पारी में हासिल किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने वहां तक ​​पहुंचने के लिए 391 पारियां ली थीं.

न्यूज़ीलैंड सीरीज़ की तैयारी

BCCI के एक सूत्र के अनुसार, हालांकि न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में इकट्ठा होने वाली है, लेकिन इस बात की संभावना है कि कोहली ट्रेनिंग शुरू करने के लिए एक दिन पहले रिपोर्ट कर सकते हैं. ब्लैक कैप्स के खिलाफ़ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ उसी जगह पर 11 जनवरी को शुरू होगी.

बुमराह और हार्दिक को मिलेगा आराम

इस बीच, जैसा कि PTI ने पहले बताया था, सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को स्पोर्ट्स साइंस टीम द्वारा बनाई गई वर्कलोड मैनेजमेंट योजनाओं के तहत वनडे सीरीज़ से आराम दिया जाएगा. उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी 7 फरवरी से शुरू होने वाले घरेलू T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.

MORE NEWS