Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • New Year Party Songs 2026: इन गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें ये गाने

New Year Party Songs 2026: इन गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें ये गाने

New Year Party Songs 2026: कुछ ही समय बाद नया साल आने वाला है. ये नया साल लोगों के लिए खुशियां, उमंग और ढेर सारी उम्मीदें लेकर आता है. इसके कारण लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार होता है. लोग 31 दिसंबर की रात से ही धूम मचाने लगते हैं. घरों में, क्लब्स में और अन्य जगहों पर गाना, बजाना और नाचना लोगों को काफी पसंद आती है. चारों तरफ म्यूजिक की धूम, पार्टी और डांस का माहौल होता है. ऐसे में अगर आप भी नए साल की पार्टी के लिए प्लान कर रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने वाले हैं, तो आपको अपनी प्लेलिस्ट में कुछ धमाकेदार गाने जरूर शामिल करने चाहिए. 

Last Updated: December 29, 2025 | 5:51 PM IST
Jamaal Kuddu Song - Photo Gallery
2/5

Jamal Kuddu from Animal

इसके अलावा आप एनिमल फिल्म से बॉबी देओल के सॉन्ग जमाल कुडू को पार्टी के गानों की प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये गाना आपकी पार्टी में मौज-मस्ती के साथ ही माहौल खुशनुमा बना देगा. इसमें लोग इन दिनों अक्षय खन्ना के स्टेप कापी कॉपी कर रहे हैं.

Tauba Tauba Song - Photo Gallery
3/5

Tauba-Tauba from Bad Newz

इसके अलावा आप विक्की कौशल का तौबा-तौबा गाना बजा सकते हैं, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था, लोगों ने इस पर काफी डांस वीडियो बनाए थे. इस गाने की जबरदस्त बीट आपकी पार्टी में चार चांद लगा देगी. साथ ही आपको इस गाने पर लोगों के अलग-अलग स्टेप दिखाई देंगे. इनमें से कुछ फनी और कुछ मन को मोह लेने वाले हो सकते हैं.

Stree 2 Song - Photo Gallery
5/5

Stree 2 Song

इसके साथ ही आपको स्त्री-2 से राजकुमार राव का खेतों में तू आई नहीं गाने को भी पार्टी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये आपकी पार्टी में जान डालने के लिए काफी है.