Salman Khan Video: बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इसके लिए उन्होंने एक बेहतरीन पार्टी रखी थी, जिसमें कई अभिनेताओं ने शिरकत की थी. इसी दौरान सलमान खान ने अपनी कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए एक प्लेट भेल बनाई. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे जेनेलिया ने बनाया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान रितेश देशमुख के लिए भेलपुरी की प्लेट बना रहे हैं.
जेनेलिया देशमुख ने शेयर की सलमान खान की वीडियो
सोमवार को एक्ट्रेस जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें सलमान खान को भेल बनाने के लिए अलग-अलग स्ट्रीट फूड की चीज़ों को मिलाते हुए देखा गया. इस वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया ने सलमान खान को टैग करते हुए लिखा कि सलमान खान जैसा कोई नहीं है. वो आपको घर जैसा महसूस कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. इस बारे उन्होंने ‘भाऊ की भेल’ बनाकर हमें परोसी. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.
बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए सलमान
एक अन्य वीडियो में सलमान खान अपने जन्मदिन पर बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए. वह अपनी भतीजी आयत के साथ फेरिस व्हील की सवारी करते हुए देखे गए. इस दौरान वे बच्चों के साथ पूरी तरह से एंजॉय कर रहे थे. वे पूरी राइड के दौरान हंस रहे थे और आयत को हंसाते नजर आए.
सलमान की पार्टी में दिखे ये दिग्गज
27 दिसंबर को सलमान खान का 60वां जन्मदिन था. उनकी बर्थडे पार्टी में बॉबी देओल, राम चरण के साथ ही क्रिकेटर धोनी भी नजर आए थे. इसके अलावा करिश्मा कपूर, संजय दत्त, मीका सिंह समेत तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस दिखे थे. बता दें कि सलमान खान सिनेमा जगत में चहीते कलाकारों में से एक हैं. इसके साथ ही वे बिग बॉस से घर-घर में लोकप्रिय बने हुए हैं. उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में सुपरहिट रहीं.