Bollywood Celebrity Couple Outfits: बॉलीवुड सेलिब्रिटी सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अपने स्टाइलिश फैशन की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहते हैं, फैंस उनके स्टाइल को फॉलो करने की कोशिश करते हैं. साल 2025 में कई पॉपुलर बॉलीवुड कपल्स ने यह बात साबित की है कि स्टाइलिश दिखने के लिए अवर ड्रेस होना और ज्यादा स्किन शो करना नहीं है, आप सिंपल आउटफिट के साथ भी बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लग सकते हैं. तो आइये देखते हैं यहां साल 2025 में पॉपुलर बॉलीवुड कपल्स के आउटफिट्स, जो हो सकते हैं बेहतरीन स्टाइल इंस्पिरेशन
1. आलिया भट्ट – रणबीर कपूर (Alia Bhatt – Ranbir Kapoor)
क्लासिक स्टाइल आउटफिट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का यह लुक इस बात का सबूत है. क्रिसमस पार्टी के लिए आलिया ने रेड हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी, जिसमें हल्का सा थाई स्लिट था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं रणबीर ने ऑल-ब्लैक लुक चुना और इसमें लेदर जैकेट ने पूरे आउटफिट को खास बना दिया और सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा चला जा रहा हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के इस लूक देखकर यह कहना गलत नहीं है कि बेसिक कपड़ों को सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो वो भी एलिगेंट लुक देता है.
2. दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह (Deepika Padukone – Ranveer Singh)
साल 20205 की दीपावली पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पहली बार अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इन तसवीरों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी के साथ पोज दे रहे हैं और तीनों रेड कलर से एथनिक में सब्यसाची के आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं. यह एक परफेक्ट फैमिली फोटो थी. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने आउटफिट के साथ बेहतरीन झुमके पहने थे, जिसने पूरे आउफिट परजबरदस्त कॉम्प्लिमेंट किया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं की ट्रेडिशनल आउटफिट में एक खास एक्सेसरी पूरे लुक को बदल सकती है.
3. विराट कोहली – अनुष्का शर्मा (Virat Kohli – Anushka Sharma)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह एयरपोर्ट लुक इस बात का सबुत है कि कैजुअल लुक भी स्टाइलिश हो सकता है. विराट ने न्यूट्रल कलर स्कीम अपनाई है, वही अनुष्का ने सिंपल जींस-शर्ट के साथ सनग्लासेस कैरी किए है, जो उन्हे स्टाइलिश बना रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह लुक देखकर यह कहना सही है कि कैजुअल कपड़ों में भी रंगों का सही चुनकर आप फैशनेबल दिख सकते हैं.
4. विक्की कौशल – कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal – Katrina Kaif)
अगर आप कपल ट्विनिंग करना चाहते हैं, तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से इंस्पिरेशन लें. इस लुक में विक्की ने ब्लैक आउटफिट को कैप और सनग्लासेस से स्मार्ट टच दिया है. वहीं कैटरीना ने सिंपल ब्लैक ड्रेस को को खास बनाया. ब्लैक और वाइट कलर ऐसे है, जो कभी बोरिंग लुक नहीं देते है. इन्हें बस अच्छी एक्सेसरीज से स्टाइल करना सही होता है.
5. सिद्धार्थ मल्होत्रा – कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra – Kiara Advani)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने बेहतरीन फैशन से हर बार लोगों को इंप्रेस करते हैं. इस साल 2025 की दीवाली पर दोनों ने मैचिंग के लिए येलो आउटफिट पहना था, जिसमें दोनों परफेक्ट कपल गोल दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी यह आउटफिट इंस्पिरेशन है कि त्योहारों पर हल्के और खुशमिजाज रंग हमेशा अच्छा असर डालते हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल्स हमेशा ये साबित करते हैं कि फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं, बल्कि अपने कम्फर्ट, रंगों और सही स्टाइलिंग को समझना है। आप चाहें तो इन सेलिब्रिटी कपल्स आउटफिट से इंस्पिरेशन लें सकते हैं या इन्हें अपने तरीके से रीक्रिएट कर सकते हैं. ध्यान रहे कि सिंपल स्टाइल हमेशा काम करता है, क्योंकि असली फैशन वही है, जिसमें आप खुद को अच्छा और कंफर्टेबल महसूस करें