Live
Search
Home > विदेश > 91 ड्रोन से राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला, विदेश मंत्री ने किया हैरान करने वाला खुलासा

91 ड्रोन से राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला, विदेश मंत्री ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Putin: यूक्रेन ने पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की: रूसी विदेश मंत्री

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-29 21:57:12

Putin:  रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने नोवगोरोड इलाके में प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के घर को निशाना बनाने की कोशिश की, यह दावा रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया है. यह अभी साफ नहीं है कि कथित घटना के समय प्रेसिडेंट पुतिन घर पर मौजूद थे या नहीं. इस घटना को “स्टेट टेररिज्म” का काम बताते हुए, लावरोव ने दावा किया कि प्रेसिडेंट की प्रॉपर्टी के खिलाफ बड़े पैमाने पर ड्रोन ऑपरेशन शुरू किया गया था. उनके अनुसार रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की कोशिश में करीब 91 ड्रोन शामिल थे.

रूसी सरकारी मीडिया ने लावरोव के हवाले से कहा, “नोवगोरोड इलाके में प्रेसिडेंट के घर को निशाना बनाने वाले सभी ड्रोन को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने रोककर नष्ट कर दिया.”

रूस ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई

लावरोव ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मॉस्को ऐसी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि रूसी आर्म्ड फोर्सेज ने पहले ही जवाबी कार्रवाई के लिए टारगेट की पहचान कर ली है और संभावित जवाबी हमलों का समय तय कर लिया है. उन्होंने कहा, “ऐसी लापरवाही भरी कार्रवाइयों का जवाब दिया जाएगा,” जिससे लड़ाई के बढ़ने का संकेत मिलता है.

जेलेंस्की ने क्या कहा?

यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोडिमिर ज़लेंस्की ने रूस के आरोपों को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया. न्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा ‘रूस फिर से वही कर रहा है, प्रेसिडेंट ट्रंप की टीम के साथ हमारे साझा डिप्लोमैटिक प्रयासों की सभी उपलब्धियों को कमज़ोर करने के लिए खतरनाक बयानों का इस्तेमाल कर रहा है. हम शांति को और करीब लाने के लिए मिलकर काम करते रहते हैं,”.

उन्होंने आगे कहा “यह कथित रेसिडेंस स्ट्राइक कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है जिसका मकसद यूक्रेन के खिलाफ और हमलों को सही ठहराना है, जिसमें कीव भी शामिल है साथ ही रूस का खुद युद्ध खत्म करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने से इनकार करना भी. आम रूसी झूठ. इसके अलावा रूसियों ने पहले भी कीव को निशाना बनाया है, जिसमें कैबिनेट ऑफ़ मिनिस्टर्स बिल्डिंग भी शामिल है,” .

Tags:

MORE NEWS