Live
Search
Home > विदेश > ट्रंप को कौन दे रहा है शांति पुरस्कार? 80 सालों में पहली बार होगा ये काम

ट्रंप को कौन दे रहा है शांति पुरस्कार? 80 सालों में पहली बार होगा ये काम

Israel Peace Prize: पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइली सरकार ने ट्रंप को इजराइल शांति पुरस्कार देने का फैसला किया है, जो 80 सालों में पहली बार किसी गैर-इजराइली नागरिक को दिया जाएगा.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-30 10:24:36

Israel Peace Prize: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 में इजराइल शांति पुरस्कार से नवाजा जाएगा. ये इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने इसका एलान 29 दिसंबर को फलोरिडा में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद किया. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को इजराइल शांति पुरस्कार देने का फैसला किया है. ये पुरस्कार 80 सालों में पहली बार किसी गैर-इजराइली नागरिक को दिया जाएगा. खास बात यह है कि पहली बार शांति की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है.

हमने भी एक परंपरा तोड़ने का फैसला किया है-नेतन्याहू

ट्रंप ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके लिए अप्रत्याशित है और वह इसकी सराहना करते हैं. नेतन्याहू ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को चौंकाने के लिए कई परंपराओं को तोड़ा है, इसलिए हमने भी एक परंपरा तोड़ने या नई परंपरा बनाने का फैसला किया, यानी इजरायल प्राइज देना, जो 80 वर्षों में कभी किसी गैर-इजरायली को नहीं दिया गया. आज हमने औपचारिक रूप से यह घोषणा की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को इजरायल और यहूदी लोगों के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाना चाहिए.”

नेतन्याहू ने आगे कहा “यह इज़राइली समाज के हर हिस्से की भावना को दिखाता है. लोग इजराइल और आतंकवाद के खिलाफ हमारी आम लड़ाई में आपके योगदान की तारीफ़ करते हैं.” 

यह अवॉर्ड सच में चौंकाने वाला था-ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा “यह अवॉर्ड सच में चौंकाने वाला था, और मैं इसकी बहुत तारीफ़ करता हूं.” ट्रंप के मुताबिक, वह इज़राइल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं और वहां अवॉर्ड ले सकते हैं. इज़राइली शिक्षा मंत्री योआव किश ने ट्रंप को फ़ैसले के बारे में औपचारिक तौर पर बताने के लिए फ़ोन पर मीटिंग में शामिल हुए. ट्रंप ने इशारा किया कि वह समारोह में शामिल होने पर विचार करेंगे.

क्या है इजरायल प्राइज?

इजरायल प्राइज देश का सवोरच्च नागरिक सम्मान है. ये आमतौर पर साइंस, कला, और मानविकी जैसे एरिया में शानदार काम करने के लिए दिया जाता है. ‘पीस’ के कैटेगरी में यह अवार्ड पहले कभी नहीं दिया गया था. यह पहली बार होगा जब किसी को को पीस की कैटेगरी में ये प्राइज दिया जाएगा. 

जुलाई 2025 में इजरायल ने पुरस्कार के रुल में कुछ संशोधन किया. जिसके बाद विदेशी नागरिकों को यह सम्मान देने की अनुमति मिली. जिसके बाद से ट्रंप को इस पिरस्कार के लिए चुने जाने का रास्ता साफ हुआ.

आमतोर पर इजरायल प्राइज केवल इजरायल के नागरिक को ही दिया जाता है. लेकिन इसमे एक अपवाद भी है. यहूदू लोगों  के लिए विशेष योगदान’ की श्रेणी है. इस श्रेणी में अभी तक इजरायल के बाहर के एकमात्र व्यक्ति को ही ये पुरस्कार दिया गया. जो एक भारतीय हैं. 1991 में ये पुरस्कार भारतीय कंडक्टर जुबिन मेहता को दिया गया था. 

MORE NEWS