Gold-Silver Rate Today: आज सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन अभी इस तेजी पर थोड़ी रोक लगी है. चांदी के भाव में भी आ रही तेजी पर फिलहाल थोड़ा ब्रेक लगा है. सर्राफा संघ के अनुसार, 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से कम होकर 1,41,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव 2,50,000 रुपये के ऊपर बरकरार है. चांदी अब भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर है.
24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव
आज 24k सोने का भाव 1,36,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,02,080 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,635 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,500 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,208 रुपये प्रति ग्राम है.
आज चांदी का भाव कितना है?
आज दिल्ली में चांदी का भाव 240 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,40,000 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.
चांदी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं
ऐसा मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरें घट जाएंगी और चीन की तरफ से अगले साल रोक लगने की संभावना भी कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण बन गया है। रिटर्न की बात करें तो चांदी ने इस साल सोने को भी पीछे छोड़ दिया है. 2025 में सोना लगभग 65 फीसदी बढ़ा है वहीं चांदी में भी 120 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली.
एक्सपर्ट की राय क्या है?
विशेषज्ञों का कहना है सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का कारण डॉलर और रुपये की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेत है. चांदी का औद्योगिक मांग का बढ़ना है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर डॉलर कमजोर होता है तो सोना-चांदी की कीमते फिर से बढ सकती है.