Live
Search
Home > मनोरंजन > Priyanka Gandhi के बेटे रेहान की सगाई, जानें कौन हैं अवीवा बेग; जो रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार की बनेंगी बहू

Priyanka Gandhi के बेटे रेहान की सगाई, जानें कौन हैं अवीवा बेग; जो रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार की बनेंगी बहू

Who is Aviva Baig: कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Edited By: Sujeet Kumar
Last Updated: 2025-12-30 13:12:43

Raihan Vadra engagement: कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सूत्रों से पता चला है कि रेहान ने हाल ही में अवीवा बेग से सगाई की है.

बता दें कि प्रियंका गांधी के बेटे रेहान 25 साल के हैं. वो एक विजुअल आर्टिस्ट हैं और उनकी सगाई दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ हुई है. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद बेहद निजी समारोह में सगाई कार्यक्रम कराया गया. अवीवा भी पेशे से फोटोग्राफर हैं.

दोनों परिवारों ने कपल को दी मंज़ूरी 

दोनों परिवारों ने कपल को अपनी मंज़ूरी दे दी है. बता दें कि अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है. सूत्रों ने बताया कि दोनों परिवार करीब हैं.

रेहान वाड्रा कौन हैं

रेहान वाड्रा एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं जो दस साल की उम्र से ही अपने कैमरे से दुनिया को कैप्चर कर रहे हैं. मुंबई के कोलाबा में मौजूद कंटेम्पररी आर्ट गैलरी APRE आर्ट हाउस पर मौजूद उनके बायो के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ़, स्ट्रीट और कमर्शियल फ़ोटोग्राफ़ी शामिल हैं.

2021 में वाड्रा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपनी पहली सोलो एग्ज़िबिशन ‘डार्क परसेप्शन’ शुरू की जिसमें इमैजिनेटिव फ़्रीडम की थीम पर बात की गई. इस एग्ज़िबिशन में 2017 में स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लगने के बाद रोशनी, जगह और समय के साथ उनके अनुभवों को दिखाया गया.

रेहान वाड्रा ने मीडियो को बताया था कि “आंख का एक्सीडेंट होने के बाद मैंने बहुत सारे ब्लैक एंड व्हाइट शूट करना शुरू कर दिया; यह समझना कि कोई चीज़ों को कैसे देखता है और रोशनी पाने के लिए अंधेरे के कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करना.”

लंदन से की है पढ़ाई

अगर उनकी शिक्षा की बात करें, तो रेहान वाड्रा ने दिल्ली, देहरादून और लंदन (SOAS यूनिवर्सिटी) से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वे विजुअल आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हैं.

मां से मिली हिम्मत

अपनी मां प्रियंका गांधी वाड्रा से हिम्मत मिलने पर, फोटोग्राफी रेहान का बचपन का पैशन रहा है. उनके दादा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी पसंद थी और जूनियर वाड्रा उनके कामों को पढ़ते हैं. अवीवा बेग अपने इंस्टाग्राम बायो के अनुसार एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर भी हैं.

MORE NEWS