Live
Search
Home > क्रिकेट > डॉन ब्रैडमैन की बैगी कैप होगी नीलाम, भारत से जुड़ा है खास कनेक्शन; जानें शुरुआती कीमत

डॉन ब्रैडमैन की बैगी कैप होगी नीलाम, भारत से जुड़ा है खास कनेक्शन; जानें शुरुआती कीमत

Donald Bradman Baggy Green Cap: सर डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन टेस्ट कैप की अगले महीने नीलामी की जाएगी. यह कैप ऐतिहासिक रूप से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जानें कब-कहां होगी इसकी नीलामी...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 30, 2025 12:31:14 IST

Bradman Cap Auction: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहनी हुई एक दुर्लभ बैगी ग्रीन कैप की नीलामी की जाएगी. यह टेस्ट कैप डॉन ब्रैडमैन ने साल 1947/48 में भारत के खिलाफ एक सीरीज के दौरान पहनी थी. अगले महीने इस कैप को नीलाम किया जाएगा. डॉन ब्रैडमैन का यह कैप ऐतिहासिक रूप से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. ब्रैडमैन ने यह कैप भारतीय ऑलराउंडर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को उस सीरीज के दौरान उपहार में दिया था, जो देश की आजादी के बाद भारत का पहला विदेशी दौरा था. ब्रैडमैन की इस कैप को पिछले कई दशकों से सार्वजनिक नहीं किया गया है. इसके अलावा पहले कभी भी इस कैप को बिक्री के लिए भी डिस्प्ले नहीं किया गया है.

इस ऐतिहासिक कैप को ऑस्ट्रेलिया की लॉयड्स ऑक्शन में बिक्री के लिए रखी जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 1 डॉलर से शुरू होगी. 1 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कीमत भारतीय रुपयों में 60 रुपये होती है. यह नीलामी 26 जनवरी को बंद हो जाएगी. नीलामीकर्ताओं को उम्मीद है कि इस कैप की दुर्लभता और ऐतिहासिक महत्व की वजह से दुनिया के कई संग्राहक और संस्थान इसमें रुचि ले सकते हैं. ऐसे में इसकी कीमत एक मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है.

75 सालों से एक परिवार के पास रही कैप

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (AAP) के अनुसार, यह कैप पिछले 75 से ज्यादा सालों से लगातार एक परिवार के पास ही रही है. लॉयड्स ऑक्शंस के ली हेम्स ने कहा, ‘यह क्रिकेट इतिहास का एक असली टुकड़ा है, जिसे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने खुद गिफ्ट किया था.’ 75 सालों तक लगातार एक ही परिवार ने इसे संभालकर रखा. उन्होंने कहा कि ‘द डॉन’ से सीधे जुड़ाव के कारण यह ब्रैडमैन से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, जो नीलामी में आ रही है.
ब्रैडमैन के जमाने के टेस्ट क्रिकेटर एक ही कैप को हर सीरीज में नहीं पहनते थे. उस समय हर टेस्ट सीरीज के लिए अलग बैगी ग्रीन कैप पहनी जाती थी. यह कैप को सार्वजनिक नीलामी के लिए पेश किया जाएगा, जिसमें प्राइवेट कलेक्टर, म्यूजियम, संस्थान और फैंस इंटरनेशनल लेवल पर दिलचस्पी दिखाएंगे.

शेन वॉर्न के कैप की हुई थी नीलामी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की कैप की नीलामी हुई थी. शेन वॉर्न के पास नीलामी में बेची गई बैगी ग्रीन कैप का रिकॉर्ड प्राइस है. उनकी कैप को साल 2019-20 की जंगल की आग में इमरजेंसी सेवाओं की मदद के लिए कॉमनवेल्थ बैंक को 1,007,500 डॉलर में बेची गई थी. हालांकि शेन वॉर्न ने सिर्फ एक ही कैप पहनी थी. अब ये देखना है कि क्या डॉन ब्रैडमैन की कैप यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. 92 साल की उम्र में 25 फरवरी, 2001 को एडिलेड में इस महान क्रिकेटर का निधन हो गया. सर ब्रैडमैन ने नवंबर, 1928 में ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 52 टेस्ट की 80 पारियों में 99.94 के शानदार औसत से 6,996 रन बनाए हैं. इसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1948 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. साल 1947/48 की सीरीज में भी डॉन ब्रैडमैन ने अपना दबदबा दिखाया था. उस टेस्ट सीरीज में ब्रैडमैन ने 6 पारियों में 178.75 के औसत से 715 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और एक दोहरा शतक शामिल था. ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 4-0 से जीती थी.

MORE NEWS