Live
Search
Home > क्रिकेट > अभिषेक शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप से पहले किया ऐसा कारनामा, देख युवराज सिंह भी रह जाएंगे दंग

अभिषेक शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप से पहले किया ऐसा कारनामा, देख युवराज सिंह भी रह जाएंगे दंग

Abhishek Sharma: पंजाब टीम की नेट प्रैक्टिस के दौरान मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक अभिषेक ने बैटिंग करते हुए छक्कों का तमाशा दिखाया. बाएं हाथ के बैट्समैन ने आठ या दस नहीं बल्कि पूरे 45 छक्के लगाए.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 30, 2025 13:03:33 IST

Abhishek Sharma: टी20 में दुनिया में भारत के लेफ्ट-आर्म स्पिनर बल्लेबाज लगातार अपने प्रर्दशन सबको चौंका रहे हैं.अभिषेक शर्मा पिच पर उतरते ही जो टोन बनाते हैं, वो शायद क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज़बरदस्त होता है. अब उन्होने अपने नेट प्रैक्टिस से सबको हैरान कर दिया है और बता दिया है कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में वो इस टोन को किस लेवल तक ले जाएंगे. अभिषेक ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने टीममेट गौरव चौधरी और दूसरे नेट बॉलर्स को यह अनोखे तरीके से दिखाया.

छक्कों का तमाशा

पंजाब टीम की नेट प्रैक्टिस के दौरान मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक अभिषेक ने बैटिंग करते हुए छक्कों का तमाशा दिखाया. बाएं हाथ के बैट्समैन ने आठ या दस नहीं बल्कि पूरे 45 छक्के लगाए. टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान और दूसरी टीमों के बॉलर्स को यह साफ़ अंदाज़ा देने के लिए काफ़ी है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले अभिषेक का तूफ़ानी शॉट उनका क्या हाल करने वाला है.

सबसे ज़्यादा ज़ोरदार शॉट

कई फ़ैन्स और जानकारों ने अभिषेक का पसंदीदा शॉट पहले ही पहचान लिया है. जब अभिषेक कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट छक्का मारते हैं तो यह दुनिया का सबसे खूबसूरत शॉट लगता है. नेट प्रैक्टिस के दौरान अभिषेक के लगभग 30-40 परसेंट छक्के इसी तरफ़ लगे हैं. पंजाब के पेसर संदीप शर्मा ने मज़ाक में कहा, “आप अपनी सेंचुरी सिर्फ़ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्के मारकर बनाना चाहते हैं.”

अभिषेक ने छक्कों से किया कमाल

इस साल अभिषेक T20 में अपनी बैटिंग को एक अलग लेवल पर ले गए हैं. उनकी टीम उन्हें पहली ही बॉल से “तूफ़ान” लाने देती है. इस साल अभिषेक ने पंजाब, हैदराबाद और इंडिया के लिए मिलाकर 41 मैचों में (अब तक) 108 छक्के मारे हैं. और वह इस साल इस प्रारूप में लगाए गए छक्कों की संख्या में तीसरे स्थान पर हैं, जो ऑस्ट्रिया में जन्मे करणबीर सिंह (122 छक्के) और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (117) से पीछे हैं.

MORE NEWS