Live
Search
Home > देश > कौन हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू, ममिया ससुर बनेंगे राहुल गांधी, 7 साल से किससे चल रहा था इश्क; आखिर कब होगी शादी

कौन हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू, ममिया ससुर बनेंगे राहुल गांधी, 7 साल से किससे चल रहा था इश्क; आखिर कब होगी शादी

Aviva Baig Bahu Priyankah gandhi : प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को राजस्थान के रणथम्भौर में अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से औपचारिक सगाई करेंगे. रेहान और अवीवा बेग के परिवार जल्द ही शादी की तारीख भी तय करने वाले हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-30 14:21:04

Aviva Baig Bahu Priyankah Gandhi: देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में शुमार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही समधन बनने वाली हैं, जबकि उनके भाई यानी राहुल गांधी ममिया ससुर बनेगें. केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ सगाई की, लेकिन औपचारिक सगाई बुधवार (31 जनवरी, 2025) को राजस्थान के रणथंभौर में होगी. इसमें करीबी रिश्तेदार और राजनीति से जुड़े शख्सियतें शामिल हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों की शादी की तारीख तय हो सकती है. वहीं, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस सगाई को काफी गोपनीय रखा गया, लेकिन इसकी जानकारी तेजी से सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया पर वायरल हो रही है. इस स्टोरी में हम बात करेंगे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड, उनकी पढ़ाई, नेटवर्थ समेत अन्य चीजों के बारे में.

कौन हैं प्रियंका गांधी की बहू?

प्रियंका गांधी के बेटे रेहना वाड्रा ने लंबा समय बिताने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ सगाई की है. अवीवा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें फोटग्रॉफी का शौक है. अवीवा बेग का परिवार दिल्ली का रहने वाला है. रेहान की तरह ही अवीवा फोटोग्राफर हैं. एक ही शौक होने के चलते दोनों करीब आए.

साल से चल रहा अफेयर

रेहान और अवीवा बेग दोनों का करीब 7 सालों से अफेयर चल रहा है. दोनों स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. जान-पहचान और दोस्ती होने के बाद दोनों को प्यार हो गया. यह भी जानकारी सामने आई है कि रेहान वाड्रा ने कुछ महीनों पहले ही अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया था. रेहान के अंदाज पर फिदा अवीवा ने प्रपोज स्वीकार कर लिया. इसके हाद दोनों परिवारों को भी ये रिश्ता कुबूल है. यह भी जानकारी सामने आई है कि 29 दिसंबर, 2025 की रात को दोनों परिवारों की मौजूदगी में रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया. वैसे रेहान अपनी गर्लफ्रेंड इससे पहले भी शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं.

अवीवा और रेहाल की फैमिली में भी अच्छे संबंध

बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी और अवीवा बेग के माता-पिता इमरान बेग एक-दूसरे को जानते हैं. कई सालों से परिवार भी आपस में जुड़ा हुआ है. अवीवा के पिता इमरा बेग दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं. सूत्रों ने बताया है कि सगाई का समारोह 31 दिसंबर, 2025 को राजस्थान के रणथम्भौर में होगा.

कब होगी शादी?

यह भी जानकारी सामने आई है कि रेहाल और अवीवा की शादी कुछ महीनों बाद होगी. अवीवा की मां नंदिता बेग और प्रियंका गांधी पुरानी दोस्त हैं. कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन की अंदरूनी साज सज्जा में नंदिता बेग ने प्रियंका गांधी का हाथ बंटाया था, जबकि रेहान की मंगेतर अवीवा के पिता इमरान बेग व्यवसायी हैं.

साथ में की ही स्कूली पढ़ाई

यह भी जानकारी सामने आई है कि रेहान वाड्रा और अवीवा की दोस्ती 5-7 साल की उम्र से हैं. दोनों की शुरुआती पढ़ाई भी एक ही स्कूल में हुई. फोटोग्राफी का शौक रखने वालीं नंदिता भी अपनी मां की तरह इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. वहीं, अवीवा के ब्वॉयफ्रेंड रेहान वाड्रा पेशेवर फोटोग्राफर हैं. फोटोग्राफी को लेकर रेहान डॉर्क परसेप्शन के नाम से अपनी सोलो एक्जीबिशन भी कर चुके हैं. रेहान विजुअल आर्टिस्ट हैं और उनकी कोलकाता में फोटग्रॉफी की प्रदर्शनी भी लग चुकी है. इसको काफी सराहा भी गया था.

MORE NEWS