India News(इंडिया न्यूज), आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, मणिपुर एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. यह 10 साल से शांत था। ऐसा लगता था कि पुरानी बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है। अचानक जो कलह वहां उपज गया या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है। त्राही-त्राही कर रहा है और उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा। चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि वो क्या 2024 चुनाव नतीजों के बाद संघ और बीजेपी के बीच खींचतान की ख़बरें सही हैं ? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
मोहन भागवत