होम / आंकड़े हमारे फैसला आपका / International Day of Happiness 2024: भारत की जनता कितनी खुश? देखें रिपोर्ट

International Day of Happiness 2024: भारत की जनता कितनी खुश? देखें रिपोर्ट

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : March 20, 2024, 7:41 pm IST
ADVERTISEMENT
International Day of Happiness 2024: भारत की जनता कितनी खुश? देखें रिपोर्ट

International Day of Happiness 2024

India News (इंडिया न्यूज), International Day of Happiness 2024:  अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस (जिसे विश्व खुशी दिवस भी कहा जाता है) प्रतिवर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है।अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस खुश रहने का दिन है। अंतर्राष्ट्रीय ख़ुशी दिवस पहली बार 2013 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार, यह इस मौलिक लक्ष्य को पहचानता है और “आर्थिक विकास के लिए एक अधिक समावेशी, न्यायसंगत और संतुलित दृष्टिकोण का आह्वान करता है जो सभी लोगों की खुशी और कल्याण को बढ़ावा देता है।” इसके अतिरिक्त, संयुक्त राष्ट्र राष्ट्रों से अपने नागरिकों की खुशी के लिए जगह बनाने का भी आग्रह करता है। आज खुशी दिवस को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसले आपके में कुछ सवाल किया। जिसके जजबाव कुछ इस प्रकार है।

Akaay से लेकर Raabiyaa तक, इन सेलेब्स के न्यू बॉर्न बेबी मनाएंगे पहली होली

जनता की राय 

पहला सवाल अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस पर एक सर्वे में भारत 126वें नंबर पर है, आपको क्या लगता है? जिसके जबाव में 26.05 प्रतिशत लोग ने सर्वे को सही बताया। वहीं 60.43प्रतिशत लोगों ने इसे गलत बताया। हालांकि 13.524 प्रतिशत लोगों के पास कोई जबाव ही नही था। दूसरे सवाल में पूछा गया कि खुश रहने में भारत से आगे पाकिस्तान है, ऐसे सर्वे पर आपको भरोसा है? जिस पर 10.58 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई। वहीं 88.25 प्रतिशत लोगों ने इसे गलत कहा। इसके अलावा 1.17 प्रतिशत लोगों के पास इसका कोई जबाव नहीं था।

तीसरे सवाल में पूछा गया कि क्या आप मानते हैं, आप एक खुशहाल व्यक्ति है? जिसमें 79.44 प्रतिशत लोगों ने हां कहा, वहीं 19.21 प्रतिशत लोगों का जबाव ना था। वहीं 1.35 लोगों ने इसका जबाव में पता नही का जबाव दिया। सर्वे के चौथे सवाल में पूछा गया कि आप खुश रहने के लिए क्या करते हैं? जिसके जबाव में अलग-अलग लोगों ने अलग- बात कही। 62.95 प्रतिशत लोगों परिवार के साथ रह कर खुश रहते हैं। वहीं 11.76 प्रतिशत लोग दोस्तों के साथ समय बिता कर खुश होते हैं। इसके अलावा 19.41 प्रतिशत लोगों को अपने पैशन को फॉलो कर के खुशी मिलती है। वहीं 5.88 प्रतिशत लोगों को अपनी खुशी के बारे में ही नहीं पता है।

धर्म को लेकर Sara Ali Khan ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स को कही ये बात

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT