किसे मिलेगा IPL 2024 की ट्रॉफी, जानें लोगों की राय-Indianews
India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 36 रन की शानदार जीत हासिल की। अब रविवार के आईपीएल 2024 फाइनल में उनका सामना दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। इसे ही लेकर आज इंडिया […]
India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 36 रन की शानदार जीत हासिल की। अब रविवार के आईपीएल 2024 फाइनल में उनका सामना दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।
इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
IPL 2024
आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले का विनर आपके लिहाज़ से कौन होगा ?
कोलकाता नाइट राइडर्स-55%
सन राइजर्स हैदराबाद-43%
कह नहीं सकते-2%
KKR के अब तक के प्रदर्शन का असली हीरो कौन है ?
सुनील नरेन-27%
गौतम गंभीर-40%
वरूण चक्रवर्ती-7%
श्रेयस अय्यर-21%
कह नहीं सकते-5%
सन सनराइजर्स हैदराबाद के अब के प्रदर्शन का असली हीरो कौन है ?
अभिषेक शर्मा-50%
ट्रेविस हेड-9%
टी नटराजन-7%
पैट कमिन्स-24%
कह नहीं सकते-10%
IPL 2024 का बेस्ट प्लेयर आप किसेमानते हैं ?
सुनील नरेन-13%
अभिषेक शर्मा-1%
विराट कोहली-62%
जसप्रीत बुमराह-8%
कह नहीं सकते-5%
IPL के मुक़ाबलों से इंटरनेशनल मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ा है ?