Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 26 October 2025: करियर में मिलेगी सफलता, व्यापार रहेगा हल्का, जानें यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 26 October 2025 : आज के दिन की ग्रहीय स्थिति के आधार पर आपको कुछ सुझाव दिए जा रहें है, जिसे अपनाकर अपने दिन को सार्थक बनाने के साथ स्वयं को प्रतिकूल परिणाम से बचा सकेंगे. आलस्य आपका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए बेवजह काम से अवकाश लेने की गलती न करें. सेहत के मामले में चलते फिरते वक्त अलर्ट रहना है क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है. दिन का हाल विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-

मेष राशिफल (Today Aries Horoscope)

  • ऑफिशियल कार्य न बनने से तनाव होगा
  • व्यापारी आज कोई भी अनैतिक कार्य न करें, कानूनी कार्यवाही हो सकती है
  • नया व्यापार शुरू किया है तो अभी अधिक निवेश न करें.
  • फ्रेंडली नेचर के कारण उनके मित्रों की लिस्ट लंबी हो सकती है
  • नए दोस्त बनने पर पुराने दोस्तों को बिल्कुल भी न भूलें.
  • महिलाओं को पहली जिम्मेदारियों की अतिरिक्त कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती ह
  • कमर और पेट दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं

वृष राशिफल (Today Taurus Horoscope)

  • आज कार्य में मन कुछ कम लगेगा
  • ध्यान रहे आलस्य करना शरीर के लिए घातक साबित होगा
  • नई डील करते समय सभी तरह के डॉक्यूमेंट तैयार रखें
  • युवाओं को अपने हुनर को अभी और अधिक मांझने की जरूरत है,
  • संयुक्त परिवार में रहने वाले विवाद को लेकर सजग रहें
  • रोग से पीड़ित व्यक्ति अपने मन में नकारात्मक विचार ना लाएं

 मिथुन राशिफल (Today Gemini Horoscope)

  • एक ही काम के पीछे पड़कर अन्य कामों को इग्नोर न करें.
  • कारोबार में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं इसलिए बहुत ही सोच समझ कर फैसला लें.
  • युवा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करते नजर आएंगे
  • बाहरी लोगों के साथ मेल मिलाप और बातचीत बढ़ाने का प्रयास करें
  • जिन लोगों को बीपी से संबंधित दिक्कत है उनको थोड़ा अलर्ट रहना होगा

कर्क राशिफल (Today Cancer Horoscope)

  • दिन की शुरुआत में काम काज आज कुछ धीमी गति से चलेगा
  • जांच पड़ताल किए बिना किसी भी नए काम में निवेश करने से बचना है
  • किसी भी नए सदस्य पर आंख मूंद कर भरोसा मत करें
  • धोखा मिलने की संभावना है.
  • अभिभावक बच्चों की बदलती हुई आदतों पर पैनी निगाह रखें
  • घरेलू वातावरण को अच्छा रखने का प्रयास करें.
  • सीढ़ी चढ़ते और उतरते वक्त खास सतर्क रहना होगा

सिंह राशिफल (Today Leo Horoscope)

  • पूर्व में बनाए गए नेटवर्क आज काम आएंगे
  • संपर्क के माध्यम से अच्छा रोजगार मिलने की संभावना है.
  • पब्लिसिटी करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करें.
  • कंपटीशन की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए कम्बाइन्ड स्टडी करना लाभकारी रहेगा.
  • सुनी-सुनाई बातों पर कोई भरोसा न करें, लोग तो बढ़ा-चढ़ा कर बताते हैं.
  • जीवनसाथी के साथ नोकझोंक का सिलसिला जारी रहेगा.
  • लंबे समय तक बैठकर काम करने से बचना है

कन्या राशिफल (Today Virgo Horoscope)

  • टारगेट बेस्ड कार्य करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है
  • अपना टारगेट आसानी से व समय पर पूरा कर सकेंगे
  • प्लास्टिक के व्यापारियों को लाभ मिलेगा, उन्हें कहीं से बल्क में ऑर्डर मिल सकता है
  • जिसमें स्वाभाविक रूप से कमाई भी अच्छी हो जाएगी.
  • कर्ज़ की वसूली के लिए लेनदार दरवाजे पर खड़े हो सकते हैं
  • स्वास्थ्य के लिहाज से दिन बहुत शुभ है, मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा

तुला राशिफल (Today Libra Horoscope)

  • शत्रु आपकी कमियों को पहचान कर उसका लाभ उठा सकते हैं.
  • उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आपके संपर्क बनेंगे
  • सम्पर्क के माध्यम से आपके भविष्य के कई सारे काम बनेंगे.
  • ससुराल पक्ष से मांगलिक कार्य होने की सूचना मिलने की संभावना है.
  • आज शारीरिक एवं मानसिक स्थितियों का तालमेल बना रहेगा

वृश्चिक राशिफल  (Today Scorpio Horoscope)

  • बॉस की ओर से काम की जिम्मेदारियां बढ़ सकती है.
  • उधारी चुकता पर ध्यान दें क्योंकि आज लेनदार तगादे के लिए दरवाजे तक आ सकते हैं. अपने सीक्रेट किसी से शेयर न करें.
  • घरेलू मामलों में परिवार के लोग आपसे राय मांग सकते हैं
  • लगातार काम करने के कारण थकान हो सकती है

धनु राशिफल (Today Sagittarius Horoscope)

  • ऑफिस में बॉस की अनुपस्थिति में कोई निर्णय लेना पड़ सकता है.
  • होटल और रेस्टोरेंट में अचानक से विजिटर्स की संख्या बढ़ सकती है,
  • युवा हमेशा पॉजिटिव रहें, नकारात्मक विचारों और लोगों से दूर रहने का प्रयास करें.
  • पारिवारिक वाद विवाद के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना पड़ सकता है
  • सिर दर्द की समस्या के कारण पूरा दिन खराब हो सकता है

मकर राशिफल  (Today Capricorn Horoscope)

  • प्रशंसा मिलते ही काम में लापरवाही करना ठीक नहीं होगा
  • कर्मचारियों के काम जरुरत से ज्यादा टोका टाकी करने से बचें
  • क्रोध पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है
  • लंबे समय के बाद पुराने रिश्तेदारों का आगमन या उनसे मुलाकात की संभावना है
  • गर्भवती महिलाओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
  • स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहे.

कुंभ राशिफल (Today Aquarius Horoscope)

  • ऑफिस के सहकर्मियों से सिर्फ काम की बात करें अनावश्यक बातचीत से बचें
  • बड़ी बहन के साथ  संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें
  • सानिध्य में रहकर यदि कोई काम करेंगे तो निश्चति ही सफलता हासिल होगी.
  • जो लोग ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं उनको सभी को साथ लेकर चलना होगा.
  • सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है.
  • बेफिक्र होकर दिन को एंजॉय करें.

मीन राशिफल (Today Pisces Horoscope)

  • आप जो भी काम मेहनत और लगन से करेंगे, उसमे सफलता प्राप्त होगी.
  • कारोबारी व्यापार से संबंधित कोई यात्रा कर सकते है
  • युवा के पास अगर कोई काम न हो तो वह फालतू घूमने की बजाय आराम करें
  • परिवार में बड़े बुजुर्ग की सेवा का यदि मौका मिले तो जरूर करिए
  • हार्ट पेशेंट को अपना खास ध्यान रखना होगा.
  • चिकनाई वाले खाने से परहेज करें तो अच्छा होगा.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST