Categories: एस्ट्रो

Aaj ka Rashifal 28 October 2025: तुला, वृश्चिक, धनु राशि वालों को मिल सकता है जीवनसाथी का साथ, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 28 October 2025 : आज के दिन की ग्रहीय स्थिति की बात करें तो कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और सुकर्मा योग है. चंद्रमा गुरु की राशि धनु, ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि और शनि मीन राशि में रहेंगे. ग्रहीय स्थिति को देखते हुए मेष, मिथुन और तुला राशि के व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, अच्छा लाभ अर्जित करने के साथ लक्ष्य के निकट पहुंचने की भी संभावना अधिक है.

Aaj Ka Rashifal 28 October 2025: आज के दिन की ग्रहीय स्थिति की बात करें तो कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और सुकर्मा योग है. चंद्रमा गुरु की राशि धनु, ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि और शनि मीन राशि में रहेंगे. ग्रहीय स्थिति को देखते हुए मेष, मिथुन और तुला राशि के व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, अच्छा लाभ अर्जित करने के साथ लक्ष्य के निकट पहुंचने की भी संभावना अधिक है. फ्यूचर प्लानिंग शांत मन के साथ करें, सफलता का आनंद धीरे-धीरे लें और अहंकार से स्वयं को दूर रखें. तभी अपने दिन का आनंद ले सकेंगे. कैसा बीतेगा आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष

  • यदि काम में परफेक्शन चाहते हैं तो एक समय पर एक ही काम करें और उसी पर अपना पूरा फोकस रखें.
  • जनरल स्टोर का काम कर रहें दुकानदारों को आज अच्छा मुनाफा होने की प्रबल संभावना हैं.
  • यदि किसी विषय का कार्य अधूरा  है, तो विद्यार्थी वर्ग उसे जल्दी से पूरा करें अन्यथा इस बात की शिकायत करी जा सकती है.
  • घर के नियमों का पालन करें क्योंकि आपकी हरकतों के कारण घर के छोटे सदस्यों की मानसिकता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
  • डाइट में फाइबर युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.

वृष

  • ऑफिस के काम से यात्रा करनी पड़ सकती है.
  • व्यापार में यदि अपेक्षित लाभ न मिले तो उसके लिए मन छोटा न करें. फिर से प्रयास करें सफलता मिलेगी.
  • कर्ज चुकाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए बेहतर होगा की खर्चों पर नियंत्रण करें.
  • दांपत्य जीवन की दूरियों को मिटाने का प्रयास करें, जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें उनकी बातों को सुनें और समझें.
  • स्किन एलर्जी के मामले में सावधानी बरतनी है

मिथुन

  • सीनियर का सपोर्ट मिलेगा, नए चीजों को सीखने, प्रेजेंटेशन आदि चीजों के लिए गाइड करते हुए नजर आएंगे.
  • व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा, अच्छी बिक्री होने के साथ कुछ नए काम के ऑर्डर भी मिल सकते हैं.
  • युवाओं के दिमाग में काफी समय से जो उथल-पुथल चल रही है, उसमें अब ठहराव आएगा और आप शांत मन से कुछ विचार कर सकेंगे.
  • जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. कुछ बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है, जिससे बचने का प्रयास करें.
  • किसी भी धारदार और नुकीली चीजों का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें, इससे आपको चोट लगने का डर है.

कर्क

  • कठिन मेहनत  को न केवल प्रशंसा मिलेगी, बल्कि बॉस आपको बोनस भी दे सकते हैं.
  • व्यापारियों को अपनी वाणी और व्यवहार पर ध्यान देना होगा, इससे आपके संपर्क बढ़ेंगे और अच्छा लाभ भी होगा.
  • युवा आज स्वयं की परेशानियों में उलझे रहेंगे.
  • शांत दिमाग से सोचेंगे तो परेशानियों का हल भी निकलेगा.
  • मन को एकाग्रचित करके युवा फ्यूचर प्लानिंग करें, इससे उन्हें बेहतर परिणाम मिलेंगे.
  • अनावश्यक रूप से खाली पेट न रहें वरना एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है. भोजन न सही हल्का फुल्का नाश्ता ही कर लें.

सिंह

  • आज का दिन सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा, आज आप कार्य करने के लिए ऊर्जावान  रहेंगे.
  • कारोबारियों के रुके हुए कार्य पुनः बन पाएंगे इसके लिए उन्हें लगातार सक्रिय रहना होगा.
  • आपके पूर्व अनुभव व्यापारिक योजना बनाने में काम आएंगे. युवाओं को जिस काम में रुचि हो वही काम करें, इससे वह काम को अच्छी तरह पूरा कर पाएंगे.
  • दिमाग में नकारात्मक बातें आ सकती हैं कोशिश करें कि उन्हें खुद पर हावी न होने दें.
  • सफलता का धीरे धीरे आनंद ले, एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके अंदर किसी बात का अहंकार नहीं होना चाहिए.
  • सिर दर्द की समस्या बनी रह सकती है. यदि माइग्रेन की समस्या है, तो अपना ध्यान रखें.

कन्या

  • करियर में एक्टिव लोगों के लिए नए अवसर तलाशने के लिए एक दिन शुभ है. पदोन्नति मिलने की पूर्ण संभावना है.
  • क्रोध पर कंट्रोल रखें और अधीनस्थों पर आग बबूला होने से बचें अन्यथा आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं.
  • लव रिलेशन की खटपट युवा वर्ग के लिए उलझन का कारण बन सकती है, धीरे-धीरे यह संबंध आपको टॉक्सिक भी लग सकता है.
  • परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना होगा अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है, इसलिए कोई भी काम करने के पहले सबसे विचार-विमर्श कर लें.
  • मुंह से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं, मुंह में छाले या टॉन्सिल भी उभर सकता है.

तुला

  • आज आपके लिए  आराम की स्थिति बनती दिखाई दे रही है, जिसका आप भरपूर लाभ उठाते हुए नजर आने वाले हैं.
  • एक्टिव नेस व्यापारी वर्ग को ड्रीम गोल के निकट पहुंचने में मदद करेगी. स्मार्ट वर्क और मेहनत की मदद से जीत हासिल करने में सफल होंगे.
  • बेफिजूल के खर्च बढ़ सकते हैं, इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए इसे रोकने का प्रयास करें.
  • परिवार और गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा, गुरु जी से मार्गदर्शन मिलने पर आगे बढ़ने की योजना बनाने पर मदद मिलेगी.
  • पुरानी बातों को लेकर अत्यधिक चिंता करने से बचें. चिंतन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है.

वृश्चिक

  • कार्यों को समय पर पूरा करने के कारण ऑफिस में प्रशंसा के पात्र होंगे. व्यापारी वर्ग अपने प्रयासों के जरिए वित्तीय ग्राफ को संभाल सकेंगे.
  • मन तो इधर-उधर की बातों में भटक ही सकता है इसलिए पूरी बात सुनने और विचार करने के बाद ही किसी पर इल्जाम लगाएं अन्यथा नहीं.
  • पारिवारिक समस्याओं को समय पर सुलझने से घर का वातावरण व्यवस्थित बना रहेगा.
  • सेहत के लिहाज से दिन ठीक ठाक रहेगा, चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है.

धनु

  • आज जिम्मेदारी और कार्यभार अधिक और समय कम जैसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में मेहनत अधिक करने के लिए भी तैयार रहें. मुनाफा बढ़ने के साथ-साथ खर्चों में भी वृद्धि की संभावना है.
  • मेहनत और किस्मत का कॉम्बिनेशन युवा वर्ग को लक्ष्य के निकट पहुंचाने में मदद करेगा.
  • भाई-बहनों के बीच खटपट होने की आशंका है, यदि उम्र में  छोटे हैं तो उनकी बातों को चुपचाप सुन लें.
  • नींद पूरी न होने से थकान और सिर दर्द की समस्या हो सकती है.

मकर

  • अवसरों को लेकर चौकन्ना रहें क्योंकि एकदम से मिले काम ही अच्छा लाभ दिलाने में मदद करेंगे.
  • जोखिम व जमानत के कार्यों में हाथ डालने से बचना है, क्योंकि आज के दिन की ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
  • निजी जीवन में चल रही परेशानियों में कुछ ठहराव आएगा, घर का माहौल भी पहले से कुछ अनुकूल होगा.
  • साइटिका के मरीज दर्द से परेशान हो सकते हैं, नियमित रुप से एक्सरसाइज करने पर आराम मिलेगा.

कुंभ

  • ऑफिशियल कार्यों के लिए प्रेजेंटेशन तैयार करी थी, तो आज उसकी प्रशंसा होने वाली है.
  • प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छे सौदे मिलने की संभावना है.
  • किसी करीबी रिश्ते के लिए मन में खटास आ सकती है, यदि किसी गलतफहमी का शिकार है, तो उसे दूर करें.
  • संगति के कुप्रभाव से बचने का प्रयास करें.
  • अपनों के सहयोग से नया काम शुरू करने की योजना बना सकते हैं. डिहाइड्रेशन की शिकायत होने की आशंका है इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहे.

मीन

  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज कार्य सुचारू रूप से होंगे, फिर भी परिणाम मिलने में कुछ देर हो सकती है. दूसरों के कार्य पर ध्यान न देकर, अपने कार्यों पर फोकस करें.
  • व्यापारी वर्ग तय किए गए व्यक्ति के अनुसार अपना काम करने में सफल होंगे, जिसके परिणाम स्वरुप आपकी साख  में वृद्धि होगी.
  • स्टॉक मार्केट से संबंधित निर्णय लेने से पहले दोबारा विचार जरूर करें क्योंकि नुकसान होने की आशंका है.
  • खानपान को लेकर सतर्क रहें, शुगर के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST