Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal: 7 अक्टूबर मंगलवार का दिन किसके लिए होगा शुभ और अशुभ, जानें किसे रहना होगा सावधान? पढ़े राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 October 2025 : आज के दिन चंद्रमा मीन राशि में वक्री शनि के साथ रहेंगे. आज के दिन जन्मे बच्चे मूल के माने जाएंगे. तुला राशि के विद्यार्थी के लिए अच्छा रहेगा तो वहीं कर्क राशि के लोगों को वरिष्ठों का सानिध्य मिलेगा.

 मेष (Aries)

  • किए हुए कार्यों को दोबारा करना पड़ सकता है, एक समय में एक ही काम करें.
  • कर्मचारी के मनमाने व्यवहार पर अंकुश लगाएं.
  • लव पार्टनर/करीबी दोस्त से बहस संभव है.
  • खरीदारी में बजट से अतिरिक्त खर्च की आशंका.
  • भाग-दौड़ से थकान और पैरों में दर्द हो सकता है.

वृष (Taurus)

  • दूसरों के कार्यों की समीक्षा या आलोचना करने से बचें.
  • व्यापारिक कार्यों को लेकर सक्रिय (active) रहें, निर्णय में देरी न करें.
  • अपने निर्णय पार्टनर पर थोपने के बजाय, स्पष्ट करने का प्रयास करें.
  • युवा वर्ग चालाक लोगों से सतर्क रहें.
  • ठंडी खाने-पीने की चीजों से परहेज करें, खांसी जुकाम की आशंका.

मिथुन (Gemini)

  • अंतर्मन की आवाज सुनें और खुद पर भरोसा रखें, निर्णय सही होंगे.
  • नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है, जानकारी एकत्र कर ही शुरू करें.
  • पार्टनर/मित्र से शिकवा शिकायत कहकर मन हल्का करें.
  • मोबाइल का प्रयोग कम करें, आंखों से जुड़ी समस्या संभव.
  • सिर दर्द के कारण स्वास्थ्य नरम, ब्रेक लेकर आराम करें.

कर्क (Cancer)

  • कार्यस्थल पर सीनियर का सानिध्य मिलेगा; कमीशन बेस्ड नौकरी में लाभ.
  • बिक्री दर में वृद्धि होगी, जबरदस्त लाभ और बड़े सौदे हाथ लगने की संभावना.
  • सहयोगी या मित्र से कुछ नया सीखने को मिलेगा.
  • पिताजी और परिवार के अन्य सदस्यों से तारीफ मिलेगी.
  • स्किन केयर पर ध्यान दें, हाइड्रेट रहने के लिए पानी का सेवन अधिक करें.

सिंह (Leo)

  • दिन उत्साहवर्धक रहेगा, भाग्य का साथ और सीनियर से प्रशंसा मिलेगी.
  • खपत के अनुसार माल स्टोर करें, कई ग्राहकों के खाली हाथ लौटने की आशंका.
  • क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कम करें, बजट से ज्यादा खर्च होने की आशंका.
  • काम और निजी जिंदगी में संतुलन बनाएं.
  • मीठे के सेवन पर प्रतिबंध, शुगर बढ़ने की आशंका.

कन्या (Virgo)

  • आपके काम और प्लानिंग में अंतर दिख सकता है.
  • कपड़े के व्यापार से जुड़े लोगों को नया मार्ग मिलने की संभावना.
  • युवा वर्ग संयम से आगे बढ़ें, दूसरों के विवादित मामलों से दूर रहें.
  • अचानक किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है.
  • नकारात्मक माहौल और बातों से दूर रहें, यह स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है.

तुला (Libra)

  • सोचे समझे काम पूरे होंगे, बस मेहनत की जरूरत है.
  • व्यापारी वर्ग अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने के बाद ही काम शुरू करें.
  • युवा वर्ग एकाग्रता बढ़ाने के लिए सूर्य नमस्कार करें.
  • पिता की शारीरिक और मानसिक सेहत का ध्यान रखें.
  • पर्याप्त नींद लें, अनिद्रा से सिर दर्द और सेहत खराब हो सकती है.

वृश्चिक (Scorpio)

  • सैलून, स्किन केयर या कॉस्मेटिक से जुड़े काम में अच्छा मुनाफा.
  • व्यापारी वर्ग नए स्थान की तलाश शुरू कर दें, स्थान परिवर्तन संभव.
  • युवा वर्ग को अपनी कला से धन कमाने के अवसर मिलेंगे.
  • बड़े भाई-बहन अच्छे मार्गदर्शक साबित होंगे, संपर्क में रहें.
  • जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है; दांतों की समस्या की आशंका.

धनु (Sagittarius)

  • जूनियर के काम पर नजर रखें और उन्हें चेक करते रहें.
  • किसी उच्च ओहदे के व्यक्ति के साथ काम करने का मौका मिल सकता है.
  • युवा वर्ग के जीवन में पुराने अध्यायों का अंत और नई शुरुआत, करियर में टर्निंग प्वाइंट.
  • घर पर साफ सफाई और इंटीरियर चेंज से जुड़े काम की शुरुआत होगी.
  • खांसी जुकाम की समस्या का इलाज करें.

मकर (Capricorn)

  • सहकर्मी के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, कड़वाहट की आशंका है.
  • वित्तीय व्यवस्था कमजोर होने के कारण व्यापारी वर्ग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • युवा वर्ग पहनावे और व्यवहार से काफी लोगों को आकर्षित करेंगे.
  • घर की महिला सदस्य के साथ बहस से बचने का प्रयास करें.
  • धूल मिट्टी के कारण इंफेक्शन होने की आशंका है.

कुंभ (Aquarius)

  • कार्य और जिम्मेदारी को आधे अधूरे में न छोड़ें, पूरा होने के बाद ही सौंपे.
  • कारोबार में नुकसान की स्थिति बन रही है, सतर्क रहें.
  • प्रेम संबंध मधुर होंगे, तकलीफों का समाधान निकलेगा.
  • परिवार, दोस्त और जीवनसाथी से जुड़े निर्णय लेते समय दिल की सुनें.
  • सेहत अच्छी रहेगी, पुरानी बीमारियों से उबरने का मौका मिलेगा.

मीन (Pisces)

  • महत्वपूर्ण कार्यों में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, विशेषकर महिला सहकर्मी से.
  • कारोबार तेज गति से आगे बढ़ेगा, अपेक्षित लाभ होने की संभावना है.
  • युवा वर्ग को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, अभ्यास करते रहें.
  • दो लोगों के बीच चल रहे मनमुटाव को दूर करने जैसा नेक काम कर सकते हैं.
  • सेहत आज आपकी बढ़िया रहने वाली है.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST

Nia Sharma का ‘Revenge’ मोड ऑन! वापसी करते ही शुरू किया रिप्लेसमेंट का खेल, कौन बनेगा निया का शिकार?

Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…

Last Updated: December 26, 2025 05:51:32 IST

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…

Last Updated: December 26, 2025 07:27:06 IST