Categories: एस्ट्रो

Kal Ka Rashifal, 08 October 2025: व्यापार में होगा बड़ा मुनाफा, लव लाइफ में बढ़ेगा प्यार! जानें दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 08 October 2025 : नए मास कार्तिक कृष्ण की शुरुआत होने जा रही है और कार्तिक माह के कृष्ण प्रतिपदा तिथि के दिन अश्विनी नक्षत्र और हर्षण योग रहेगा और चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे. ग्रह, नक्षत्र और योग का संयोग कुछ राशि के लिए बेहद शुभ होगा है, आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा वहीं कुछ राशियां जिम्मेदारियों के बोझ से परेशान भी हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कि पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष (Aries)

  • बॉस से अनबन होने की आशंका है, इसलिए अपनी बातों को मुखरता से कहे
  • व्यापारी वर्ग आज भाग्य के दम पर अच्छा लाभ कमा सकेंगे
  • ईगो टकराव के कारण प्रेम संबंध में दूरी बढ़ने की आशंका है
  • पारिवारिक माहौल आज के दिन ठीक ठाक रहेगा
  • धूल मिट्टी के कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है

वृष (Taurus)

  • कार्यस्थल पर विचार भिन्नता के कारण देरी का सामना करना पड़ सकता है
  • अधूरे कागजातों के कारण कार्य बनते-बनते रुक सकते
  • पार्टनर के खास दिन को यादगार बनाने की आपकी कोशिश रंग लाएगी
  • भाई-बहनों के साथ मनोरंजन का मौका मिलेगा
  • आंतों में सूजन जैसी समस्या उभरकर सामने आ सकती है

मिथुन (Gemini)

  • पूर्व के अनुभवों के दम पर उपलब्धता हासिल कर सकते हैं
  • विद्यार्थी वर्ग पर लेखन शैली पर काम करने की जरूरत है.
  • युवा वर्ग करियर को लेकर कुछ चिंतित नजर आ सकते हैं.
  • परिवार संग कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बन सकती है
  • सर्दी खांसी की समस्या हो सकती है.

कर्क (Cancer)

  • काम करने के साथ डेटा की सुरक्षा पर भी ध्यान दें
  • व्यापारी वर्ग को आकस्मिक धन लाभ होने के योग है
  • विद्यार्थी पढ़ाई और मनोरंजन का समय सुनिश्चित करें और दोनों ही काम समय अनुसार करें
  • संध्या का समय दिन की तुलना में बेहतर रहेगा,
  • मानसिक रूप से हल्कापन महसूस करेंगे

सिंह (Leo)

  • अच्छे कार्यों के प्रतिफल के रूप में बोनस मिलने की भी संभावना है.
  • अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाना चाहिए
  • मन व्यथित होने के कारण पूजा पाठ के काम में मन कम लगेगा.
  • सेहत की बात करें तो तनाव के कारण सिर दर्द और नींद गायब होने जैसी समस्या होगी
  • परिवारिक माहोल में थोड़ा तनाव आ सकता है

कन्या (Virgo)

  • कार्यों को दोबारा चेक करें क्योंकि कार्यों में गलती की गुंजाइश है.
  • ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोग कोई भी ऑर्डर सोच समझकर लें
  • किसी जरूरतमंद व्यक्ति की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है.
  • संतान के जिद्दी व्यवहार से कुछ परेशान नजर आ सकते है
  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यात्रा से बचने के प्रयास करें

तुला (Libra)

  • किसी वजह से कार्यस्थल की जिम्मेदारी को पूरा करने में असफल हो सकते हैं
  • शाम तक अच्छा अपेक्षित मुनाफा होने की संभावना है.
  • आगामी परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू कर दें
  • जीवनसाथी के साथ कुछ खट्टी मीठी नोकझोंक होने की आशंका है
  • व्यस्तता कितनी भी हो लेकिन समय पर खानपान के साथ सोने का भी प्रयास करें.

वृश्चिक (Scorpio)

  • जिम्मेदारियों के चलते कुछ पर्सनल प्लान कैंसिल करने पड़ सकते हैं.
  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में ठीक-ठाक मुनाफा होगा.
  • युवा वर्ग उन कार्यों से दूरी बनाकर रखें,
  • संतान की सेहत को लेकर सतर्क रहें
  • वायरल बीमारियों से अपना बचाव करें

धनु (Sagittarius)

  • कारोबार में आय की अपेक्षा व्यय का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है
  • युवा वर्ग अपने तीखे शब्दों से पार्टनर का दिल दुखाने जैसे गलती कर सकते हैं.
  • पसंदीदा कार्य के पूरा न होने के कारण महिलाओं का मूड ऑफ रहने वाला है.
  • सेहत में आपको लंबे समय तक भूखा रहने से बचना है.
  • खाली पेट रहने के कारण एसिडिटी और गैस्ट्रिक की समस्या हो सकती है.

मकर (Capricorn)

व्यस्तता अधिक रहने वाली है
परिवार के साथ की हुई कोई प्लानिंग स्थगित करनी पड़ेगी
सजावट या डेकोरेशन से जुड़ा सामान बेच रहे लोगों को डिस्प्ले पर फोकस करने की जरूरत है
विद्यार्थी और युवा वर्ग के लिए भी दिन कम चुनौतीपूर्ण नहीं है, 
एकदम से कुछ बड़े खर्च सामने आने की आशंका है
स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन आपको खाने-पीने में संयम रखना है.

कुंभ (Aquarius)

  • नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन आरामदायक है, काम न के बराबर रहेंगे
  • व्यापारी वर्ग रिपेयरिंग से जुड़े कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटने का प्रयास करेंगे
  • युवा वर्ग को निजी कार्यों को छोड़कर कई दिनों से लटके घरेलू कार्यों को करना पड़ सकता है.
  • इस समय सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है
  • छोटी-छोटी बातों से घर का माहौल गर्म होने की आशंका है.

मीन (Pisces)

  • एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स बनते दिखाई दे रहे हैं.
  • नई डील करने से बचने की जरूरत है है और  प्रतिस्पर्धियों से सचेत रहना होगा
  • यदि कोई महिला गर्भवती है, तो नन्हीं किलकारियों की गूँज भी सुनाई दे सकती है.
  • सेहत में महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना है,
  • हार्मोनल डिसऑर्डर के चलते बेचैनी हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST