<
Categories: एस्ट्रो

Mangal Shukra Yuti 2026: ग्रहों के सेनापति मंगल और धन के दाता शुक्र की युति, 2026 में इन राशियों की बदल सकती है किस्मत

Mangal Shukra Yuti 2026: साल 2026 का दुसरा महीना  ग्रहों के लिए एक खास संयोग लेकर आ रहा है. फरवरी महीने में मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह कुंभ राशि में एक साथ गोचर करेंगे, जिससे इस बार की मंगल-शुक्र युति 2026 का निर्माण होगा.

Mangal Shukra Yuti 2026: साल 2026 के शुरुआत के महीनों में ग्रहों का एक खास संयोग बन रहा है. फरवरी महीने में मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह कुंभ राशि में एक साथ गोचर करेंगे, जिससे इस बार की मंगल-शुक्र युति 2026 का निर्माण होगा. ज्योतिषियों के अनुसार इस युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग दिखेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह खासतौर पर बेहद लाभकारी साबित होने वाली है. इन राशियों के जातकों के जीवन में धन, करियर, प्रेम और पारिवारिक सुख-संतोष के क्षेत्र में शुभ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

2026 में बन रही मंगल-शुक्र युति इन तीन राशियों के लिए विशेष रूप से सौभाग्य, धन और खुशियों का संकेत देती है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

2026 में कब बनेगी मंगल-शुक्र युति

द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 6 फरवरी 2026, शुक्रवार को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 23 फरवरी 2026, सोमवार को मंगल ग्रह भी कुंभ राशि में गोचर करेगा. इस संयोग के चलते तीन राशियों के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है.

मिथुन राशि

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के लिए इस युति का प्रभाव सबसे अधिक सकारात्मक रहेगा. इन दिनों आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और जीवन में खुशियों की बहार आएगी. व्यापार में लाभ के योग बनेंगे, वहीं नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ोतरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा पारिवारिक जीवन में भी मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ रिश्तों में समझदारी और प्यार बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह युति विशेष रूप से धन-संपत्ति और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि का संकेत देती है. इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. व्यापार में लाभ के अवसर बढ़ेंगे, जिससे मोटे मुनाफे के योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी, निवेश या मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह समय खासतौर पर लाभकारी साबित हो सकता है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए मंगल-शुक्र युति के प्रभाव से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे इनकम बढ़ेगी और जीवन में सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय तरक्की और सफलता लेकर आने वाला है.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

Haier 4 Door Refrigerator: भारत में लॉन्च हुआ 4 दरवाजे वाला रेफ्रिजरेटर, जानें कितनी है कीमत?

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली कंपनी हायर (Haier) ने अपना नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिया है.…

Last Updated: January 31, 2026 19:56:35 IST

बिना मेहनत के कैसे दिखें आकर्षक? इन स्टाइल को अपनाकर लोगों का अपनी तरफ ऐसे खींचे ध्यान

अगर आप भी बिना मेहनत (Without Hardwork) के आकर्षक दिखना चाहते हैं तो यह खबर…

Last Updated: January 31, 2026 19:46:33 IST

बिना मेहनत के कैसे दिखें आकर्षक? इन स्टाइल को अपनाकर लोगों का अपनी तरफ ऐसे खींचे ध्यान

अगर आप भी बिना मेहनत (Without Hardwork) के आकर्षक दिखना चाहते हैं तो यह खबर…

Last Updated: January 31, 2026 19:46:02 IST

OPPO Find X9 or Vivo X300 Pro में से कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा किफायती, किसकी कैमरा क्वालिटी ज्यादा बेहतर

अगर आप दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको…

Last Updated: January 31, 2026 19:35:50 IST