Categories: एस्ट्रो

October Aries Horoscope 2025: मेष राशि वालों के लिए सुख, समृद्धि और करियर प्रगति की राह

October 2025 Aries Rashifal: यह माह मेष राशि वालों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहने और सकारात्मक परिणाम पाने का समय लेकर आ रहा है. धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भाग लेने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. नौकरी, व्यापार या निवेश से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लेने होंगे, क्योंकि माह के मध्य तक कार्यों में रुकावट के संकेत हैं. विद्यार्थियों और युवाओं को मेहनत और शारीरिक सक्रियता पर ध्यान देना होगा. जीवनसाथी और भाई-बहनों के साथ तालमेल बनाए रखना लाभकारी रहेगा. भावनात्मक संतुलन पर सतर्कता आवश्यक है, वहीं प्रयासों और धैर्य से लाभ निश्चित होगा. चलिए जानते अक्टूबर माह में आपको किन बातों का रखना होगा ध्यान, किस कार्य को करने से शुभ होगी मां लक्ष्मी.

नए विकल्पों की खोज रखें जारी

इस माह धार्मिक आयोजनों में भाग लेना आपके लिए शुभ सिद्ध होगा, ऐसे में आर्थिक और श्रम दोनों रूप से सहयोग करना चाहिए. दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी की विधिवत पूजा आरती आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाली है. नौकरी छोड़कर व्यापार शुरू करने की योजना बनाने वालों को नवरात्रि के अंत से लेकर प्लानिंग प्रारंभ कर देनी चाहिए, माह के मध्य तक कुछ कार्य परिस्थितियों के कारण रुक सकते हैं लेकिन धैर्य रखकर उनके विकल्प तलाशने होंगे और कोशिश करें कि पेंडिंग काम समय पर निपटाए जाएं, अन्यथा दबाव बढ़ेगा.

लापरवाही के कारण परिणाम हो सकते हैं खराब

नौकरी में भी शांत मन, सच्ची लगन और पूरे भरोसे के साथ काम करें, यह रवैया वरिष्ठों की नजर में आपकी छवि को मजबूत करेगा. महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने और सम्मान पाने का अवसर मिलेगा. व्यापारियों और निवेशकों के लिए यह समय अचानक लाभ लेकर आ सकता है. यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ है, तो अब उससे मुनाफा प्राप्त होने की संभावना है. युवाओं को इस समय खेल और शारीरिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, वर्तमान परिस्थितियों में फिजिकल फिटनेस पर जोर देना आवश्यक है. प्रेम संबंधों में आपसी शंका और गलतफहमी को जन्म न दें, अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है. विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम जारी रखना होगा, आलस्य या लापरवाही से परिणाम प्रभावित हो सकते हैं.

पुराने मतभेद होंगे दूर, बढ़ेगी मधुरता

परिवार और अपनों के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और पुराने मतभेद दूर होंगे. जिन लोगों ने हमेशा आपकी मदद की है उनके प्रति आभार जताना न भूलें, क्योंकि धन्यवाद कहने से संबंध और मजबूत होंगे. जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, लेकिन क्रोध की स्थिति उन्हीं पर अधिक निकल सकती है, वहीं माह के मध्य से उनके स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतनी होगी. भाई-बहनों की उन्नति का समय चल रहा है, आपके सहयोग और मार्गदर्शन से उन्हें सफलता प्राप्त होगी और छोटे बच्चों की पढ़ाई व सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, इसलिए उन पर ध्यान देना जरूरी होगा.

क्रोध के कारण बढ़ सकती है शारीरिक समस्याएं

स्वास्थ्य को लेकर यह माह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है, अनावश्यक क्रोध और तनाव से सिरदर्द और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं रहेंगी. पेट से जुड़ी परेशानियां भी सताएंगी जिसमें 24 अक्टूबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी. यदि किसी पुरानी बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे हैं, तो लापरवाही न करें और डॉक्टर से परामर्श लें. वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

PM Modi: सियासत से दूर, भक्ति के नूर में डूबे पीएम नरेंद्र मोदी; क्रिसमस पर चर्च पहुंचकर चौंका दिया सबको

PM Narendra Modi Christmas Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च…

Last Updated: December 27, 2025 02:09:47 IST

21 साल के लेफ्टिनेंट Arun Khetrapal के बलिदान और बहादुरी पर आधारित है फिल्म ‘Ikkis’! अमिताभ के नाती निभाएंगे रोल

The Real 'Ikkis' Story: 1 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाकिस्तान…

Last Updated: December 27, 2025 02:04:21 IST

नीता अंबानी की पारसी गारा से लेकर प्राडा के कोल्हापुरी विवाद तक, 2025 के 9 भारतीय क्राफ्ट मोमेंट्स

2025 में भारत की कला और कारीगरी पूरे देश में देखने को मिली. कहीं नीता…

Last Updated: December 27, 2025 02:03:40 IST

PM Modi Veer Bal Diwas Speech: ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर नरेन्द्र मोदी के निशाने पर रहा औरंगजेब, पढ़िये PM के संबोधन की 5 बड़ी बातें

PM Modi Veer Bal Diwas Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम…

Last Updated: December 27, 2025 01:34:27 IST

Rinku Singh: T20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह मे मचाया तहलका, विजय हजारे में ठोका तूफानी शतक

Rinku Singh Century: रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़ दिया है.…

Last Updated: December 27, 2025 01:23:21 IST