Categories: एस्ट्रो

October Pisces Monthly Rashifal 2025: मीन राशि वालों के लिए आत्मसम्मान और रिश्तों में संतुलन बनाए रखने का समय

October pisces monthly rashifal 2025 : अक्टूबर 2025 मीन राशि वालों के लिए आत्मविश्वास, सतर्कता और परिश्रम का समय रहेगा. करियर और व्यापार में मेहनत का फल मिलेगा, युवा वर्ग पढ़ाई और कौशल सीखने में सफलता पाएंगे. सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाए रखें, वाणी और क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खासकर हृदय, कमर और हाल ही में ऑपरेशन कराने वालों के लिए. आइए जानतें हैं पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के अनुसार अक्टूबर का राशिफल.

October pisces monthly rashifal 2025 : अक्टूबर माह मीन राशि वालों के लिए आत्मविश्वास, सतर्कता और परिश्रम का समय रहेगा. इस समय क्षमता और आत्म सम्मान बनाए रखना जरूरी है, किसी के इंकार से निराश न हों. सामाजिक संबंधों और मित्रता को मजबूत बनाए, वहीं वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. करियर में मेहनत का फल मिलेगा, नौकरी या व्यापार में सजग रहना लाभकारी रहेगा. युवा वर्ग और विद्यार्थियों के लिए अध्ययन और कौशल सीखने का समय अनुकूल है. परिवार और अपनों के साथ तालमेल बनाए रखें. स्वास्थ्य का ध्यान आवश्यक है, विशेषकर हृदय, कमर और हाल ही में ऑपरेशन कराने वालों के लिए.

वाणी में कोमलता और क्रोध पर रखें नियंत्रण

इस माह मीन राशि वालों को अपने आत्मसम्मान को कम नहीं होने देना चाहिए. स्वयं में पूर्ण होने का भरोसा रखें और यदि कोई आपकी मदद से इंकार करे तो निराश न हों. सामाजिक नेटवर्क दूषित न हो, इसके लिए संगति पर विशेष ध्यान दें और मित्रों के साथ तालमेल बनाए रखें. दिखावे के चक्कर में क्षमता से अधिक खर्च करने से बचें. वाणी कठोर न रखें और क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें, क्योंकि यह सीधे आपके व्यवहार और संबंधों पर असर डाल सकता है. अहंकार आपके काम में बाधक नहीं बनना चाहिए, परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने का प्रयास करें.

कठिन कार्य सीखते हुए बढ़ाए कार्यक्षमता

ऑफिस में आपके काम का श्रेय दूसरों को मिलने की संभावना है, इसलिए सजग रहें. नौकरी में परिवर्तन करने के लिए 22 अक्टूबर के बाद नई कंपनियों में आवेदन भर सकते हैं. पेशे से अध्यापक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि को अपने काम के प्रति ईमानदार और फोकस रहना आवश्यक है. कार्यक्षमता में विश्वास बनाए रखें, जो कार्य आपको नहीं आते हैं उसे भी सीखने का प्रयास करना है. खुदरा व्यापारी इस बार कुछ परेशान नजर आएंगे, वहीं एकाउंट्स के रख रखाव में भी त्रुटि हो सकती है. कपड़ों के व्यापारी को लाभ होगा, वहीं महिलाएं जो अपना व्यापार प्रारंभ करना चाहती हैं, वह 23 तारीख से पहले इसका शुभ आरंभ कर दें. पार्टनरशिप में चल रहा व्यापार फलता फूलता हुआ नजर आ रहा है, खासकर जिन लोगों की महिला पार्टनर है उन्हें विशेषकर लाभ मिलेगा.

समय के पूर्ण उपयोग से मेहनत का मिलेगा फल

युवा वर्ग के लिए समय बहुत ही उपयोगी है, इस समय आप जितना अधिक खुद को कामकाज में व्यस्त रखेंगे उतना बेहतर परिणाम प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बढ़ सकती है, लेकिन यह माह मध्य के बाद ही बनाना चाहिए. प्रेम विवाह में फिलहाल रुकना बेहतर रहेगा. संबंधों में वाणी को कोमल और संयमित बनाए रखें. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अच्छा चल रहा है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में है अब ज्ञान को नए सिरे से सीखना होगा. जो विषय आपको कठिन लगते हैं वह अध्यापक से क्लियर करते चले, इस समय पढ़ा हुआ या याद किया हुआ लंबे समय तक दिमाग में रहेगा.

पैतृक संपत्ति से मिलेंगे लाभ

अपनों को पर्याप्त समय न देने से रिश्तों में असर पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखें और आवश्यक समय दें. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है जिन लोगों का मुकदमा आदि चल रहा है उन्हें सफलता मिल सकती है. विवाह के लिए रिश्ता खोजने वालों को अच्छे रिश्ते मिलने की संभावना दिख रही है. माह की शुरुआत में परिवार में कुछ विवाद सामने आएंगे, लेकिन इसे समझदारी के साथ निपटना होगा. मां के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी.

योग से करें मानसिक संतुलन

सेहत की बात करें तो इस बार खाली पेट न रहें और हाल ही में जिन लोगों ने ऑपरेशन कराया है वह अधिक से अधिक रेस्ट करें. हृदय रोगियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, इस समय ग्रहों का दबाव बना हुआ है. योग और एक्सरसाइज अवश्य करें. कमर में चोट और गिरने से दिक्कत होने की आशंका है, फिसलन वाली जगह पर संभलकर रहने की सलाह है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. IndiaNews इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Viral Video: BMC चुनाव में वोट डालने पहुंची हेमा मालिनी पर चिल्लाया आदमी ! बोला- ‘हम 60 सालों से यहां हैं, लेकिन कभी….’

Hema Malini: आज यानी 15 जनवरी को BMC चुनाव का मतदान हुआ. उसी दौरान का…

Last Updated: January 15, 2026 18:16:11 IST

ऑडर देने पहुंचा राइडर, कस्टमर ने दिया ऐसा सरपराइज देख निकल आए आंसू, वीडियो वायरल

Emotional Viral Video: एक डिलीवरी बॉय को कस्टमर की परिवार की तरफ से बर्थडे सरपराइज मिला…

Last Updated: January 15, 2026 18:11:27 IST

चीनी दूतावास के तहखाने में 208 खूफिया कमरे, अमेरिका ने अपने ‘दोस्त’ को किया अलर्ट

लंदन में टावर ऑफ लंदन के पास रॉयल मिंट कोर्ट साइट पर चीनी दूतावास बनाया…

Last Updated: January 15, 2026 17:50:56 IST

गाना ‘Dum Maro Dum’ की वजह से हुआ था खूब बवाल, एस.डी. बर्मन ने कहा था ‘घिनौना’, सरकार ने किया दिया था बैन

Song 'Dum Maro Dum' Was Banned: साल 1971 में रिलीज हुई देव आनन्द और जीनत…

Last Updated: January 15, 2026 17:11:31 IST

Army Day 2026: सैन्य शक्ति की रीढ़ है भारत की ये टॉप 7 घातक मिसाइलें, दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए काफी

Army Day 2026: भारत की ये टॉप 7 घातक मिसाइलें अपने दुश्मनों को घुटने टेकने…

Last Updated: January 15, 2026 17:03:17 IST