Live
Search
Home > एस्ट्रो > Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: नया साल इन 2 राशियों के लिए बनेगा बड़ी परीक्षा, जब शनि-राहु-केतु मिलकर मचाएंगे उथल-पुथल

Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: नया साल इन 2 राशियों के लिए बनेगा बड़ी परीक्षा, जब शनि-राहु-केतु मिलकर मचाएंगे उथल-पुथल

Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: 2026 में कई राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे.क्योंकि, शनि, राहु, केतु, मंगल और बृहस्पति के गोचर के बदलती चाल के कारण दो राशियों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 28, 2025 14:41:36 IST

Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: साल 2025 खत्म होने वाला है. जल्द ही नया साल 2026 नई उम्मीदों, नए सपनों और नई ऊर्जा के साथ आएगा. वैसे तो नया साल आमतौर पर सभी के लिए उत्साह लेकर आता है, लेकिन ज्योतिषीय नजरिए से 2026 कुछ राशियों के लिए आसान नहीं होगा. ज्योतिषियों के अनुसार, आने वाले साल में कई बड़े ग्रह अपनी स्थिति और राशि बदलेंगे. शनि, राहु, केतु, मंगल और बृहस्पति जैसे प्रभावशाली ग्रहों की चाल से कई लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप, कुछ राशियों को मानसिक तनाव, भ्रम और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

2026 में बृहस्पति, शनि, मंगल और राहु-केतु की स्थिति खास तौर पर ध्यान देने योग्य होगी. बृहस्पति इस साल दो बार राशि बदलेगा, पहले कर्क राशि में और फिर सिंह राशि में प्रवेश करेगा, जिससे कई राशियों के लिए दिशा और परिस्थितियां बदल सकती हैं. राहु और केतु का प्रभाव भी कुछ समय के लिए बेचैनी बढ़ाएगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि 23 फरवरी, 2026 को मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, जहां यह राहु के साथ युति करेगा. इस युति से अंगारक योग बनेगा, जिसे ज्योतिष में काफी शक्तिशाली माना जाता है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए नया साल 2026 कुछ चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. काम और निजी जीवन दोनों में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जिससे तनाव हो सकता है. बीच-बीच में बेचैनी रहेगी. इस दौरान किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करना समझदारी नहीं होगी. नकारात्मक प्रभावों से दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है. खुद पर भरोसा रखें, लेकिन घमंड से बचें. अगर आप धैर्य से कदम उठाएंगे और अपने मन को शांत रखेंगे, तो मुश्किल समय भी आसानी से बीत जाएगा. 

कुंभ राशि

2026 में कुंभ राशि वालों को बहुत सावधानी से चलने की जरूरत होगी. राहु लंबे समय तक आपकी राशि में रहेगा, और मंगल भी कुछ समय के लिए वहीं रहेगा, जिससे आपका मन आसानी से भटक सकता है. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना या जल्दबाजी में फैसले लेना नुकसानदायक हो सकता है. सहकर्मियों या बिजनेस पार्टनर्स के साथ बहस हो सकती है, और खासकर अपने सीनियर्स के साथ झगड़ों से बचना बहुत जरूरी होगा. पैसों के मामलों में रिस्क लेने से बचें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है. रिश्तों में अपनी बातों का ध्यान रखें, क्योंकि आपकी बातें दूसरों को दुख पहुंचा सकती हैं. शांति और धैर्य बनाए रखना आपके लिए सबसे अच्छा तरीका होगा.

MORE NEWS