Vastu Tips For Store Room: यदि आप नया घर बना रहे हैं और उसमें स्टोर रुम बनाने की सोच रहे है तो जान लें कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से किस दिशा में स्टोर रूम रहना चाहिए.
Vastu Tips For Store Room
2. पश्चिम दिशा- वास्तु के अनुसार, पश्चिम दिशा में बना स्टोर रूम बेहद शुभ होता है. यहां रखा सामान लंबे समय तक सुरक्षित रहता है और समय आने पर लाभ भी देता है. यदि यह स्थान साफ और व्यवस्थित रखा जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
3. उत्तर-पश्चिम दिशा – यह दिशा भी स्टोर रूम के लिए अच्छी मानी गई है. यहां रखा सामान जल्दी खराब नहीं होता और कठिन समय में यह दिशा व्यक्ति को सहारा देती है. इस दिशा का स्टोर रूम घर के लोगों के बीच सहयोग और समझदारी को भी बढ़ाता है.
2. उत्तर-पूर्व- यह दिशा ज्ञान, आध्यात्मिकता और शुद्धता की प्रतीक होती है. यहां स्टोर रूम बनाना अत्यंत अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, परिवार के सदस्यों में मानसिक तनाव और कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
3. पूर्व दिशा- पूर्व दिशा सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है, और यहां स्टोर रूम बनवाने से व्यक्ति आलसी और आर्थिक रूप से अस्थिर हो सकता है. इससे धन आने के रास्ते बंद हो जाते हैं और खर्चे बढ़ते हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…