Hindi News / Auto Technology / 4 Best Power Banks Of 2022 Know The Price And Features

2022 के 4 बेस्ट पावर बैंक, जिनसे आपके गैजेट्स रहेंगे हमेशा चार्ज

इंडिया न्यूज़, Gadgets News : पावर बैंक उन आवश्यक स्मार्टफोन एक्सेसरीज में से एक है जिनका उपयोग हम नियमित रूप से करते हैं । हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, पावर बैंकों का उपयोग कम से कम हो गया है क्योंकि हम में से अधिकांश लोग घर से ही काम कर रहे हैं और चार्जिंग पोर्ट […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, Gadgets News : पावर बैंक उन आवश्यक स्मार्टफोन एक्सेसरीज में से एक है जिनका उपयोग हम नियमित रूप से करते हैं । हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, पावर बैंकों का उपयोग कम से कम हो गया है क्योंकि हम में से अधिकांश लोग घर से ही काम कर रहे हैं और चार्जिंग पोर्ट तक सीधे पहुंच है। लेकिन फिर भी भारत में इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। वहीं यदि आप भी इस समय एक बेहतर पावर बैंक की तलाश कर रहें हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शानदार पावर बैंक के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में

Bluei Bulky

Bluei Bulky

Bluei Bulky

क्यों होता हैं स्मार्टफोन्स में एयरप्लेन मोड? 95% लोगों को नहीं पता होगी इसकी असल वजह, जानें इसका सही उपयोग!

लिस्ट के पहले पावर बैंक की बात करें तो इसमें हमने Bluei Bulky को शामिल किया गया है। यह एक 20,000 एमएएच का पावरबैंक है। इससे आप अपने मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य उपकरणों को कुछ ही समय में चार्ज कर सकते हैं। डिज़ाइन के मामले में भी ये पावरबैंक काफी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 2,359 रुपए है।

Mi 3i

10000mAh Mi Power Bank 3i

लिस्ट के दूसरे पावर बैंक की बात करें तो इसमें हमने Mi 3i को शामिल किया गया है। यह एक 10,000 एमएएच का पावरबैंक है। इसमें आप लो चार्जिंग मोड में स्विच करके कई लो-पावर डिवाइस जैसे Mi Band 4, Mi True Wireless इयरफ़ोन 2 आदि को भी चार्ज कर सकते हैं, जो कि पावर बटन को दो बार दबाने से ऑन होता है। पावर बैंक को आप टाइप C पोर्ट से चार्ज कर सकते है । इसकी शुरूआती कीमत 1,899 रुपए है।

Zoook

Zoook

Zoook

लिस्ट के तीसरे पावर बैंक की बात करें तो इसमें हमने Zoook को शामिल किया गया है। यह एक 10,000 एमएएच का पावरबैंक है। इससे आप अपने मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य उपकरणों को कुछ ही समय में चार्ज कर सकते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 2,840 रुपए है।

Quantum

QUANTUM 10000 mAh Power Bank

लिस्ट के चौथे और आखिरी पावर बैंक की बात करें तो इसमें हमने Quantum के पावर बैंक को शामिल किया है। यह एक 10,000 एमएएच का पावरबैंक है। इसमें माइक्रो यूएसबी के लिए इनपुट पोर्ट है, और 2 यूएसबी आउटपुट पोर्ट के साथ एक साथ दो फोन चार्ज कर सकते हैं। यह इंटेलिजेंट एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए चार्जिंग स्थिति और पावर बैंक में बची पावर को शो करता है। इसकी शुरूआती कीमत 999 रुपए है।

ये भी पढ़ें : प्रीमियम सेगमेंट के तहत LG ने लॉन्च किए नए OLED टीवी, जानिए क्या है खास

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue