ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Aadhaar Scam: आधार कार्ड के साथ अपराधी कर रहे झोल, ऐसे करें रक्षा 

Aadhaar Scam: आधार कार्ड के साथ अपराधी कर रहे झोल, ऐसे करें रक्षा 

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 9, 2023, 12:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Aadhaar Scam: आधार कार्ड के साथ अपराधी कर रहे झोल, ऐसे करें रक्षा 

Aadhaar Scam

India News (इंडिया न्यूज), Aadhaar Scam: जहां एक ओर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम हर दिन के साथ तरक्की कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर साईबर अपराधी भी अपना पैर पसार रहे हैं। अपराधी एक मौका नहीं छोड़ रहे अपराध को अंजाम देने के लिए। अब आधार कार्ड को ही देख लिजिए।

अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि आधार से लोगों की जानकारी निकाल कर लोगों के नाम पर दूसरा सिम कार्ड ले रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि हम सभी सावधान रहे। आईए जानते हैं कैसे।

 मास्क आधार

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आधार बनाने वाली सरकारी एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India- UIDAI) एक शानदार सर्विस देती है, जिसका नाम मास्क आधार है। आपके आधार को यह सुरक्षित रखने में आपकीमदद करेगा।

Mask Aadhaar क्या होता

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मास्क आधार भी सामान्य आधार कार्ड की तरह होता है। जब भी हम आधार डाउनलोड करते हैं, तो उसमें रेगुलर और मास्क आधार डाउनलोड करने का हमें विकल्प दिया जाता है।

आपको बता दें कि मास्क आधार के पूरे 12 नंबर नजर नहीं दिखते हैं। आगे के 8 नंबर हिडन होते हैं। इसमें जन्मतिथि भी छुपाने का विकल्प है।

इसके अलावा आप इस लिंक https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके आधार पर  कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक आधार पर ज्यादा से ज्यादा 9 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

 यह भी देखें: वाट्सऐप में ऐसे देख सकते है छुप कर स्टेटस

Tags:

Cyber CrimeCyber FraudUIDAI

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT