इंडिया न्यूज़, Gadgets news in Hindi : मोटोरोला की सेल आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज सेल की शुरुआत कर दी गयी है। इस धमाकेदार सेल के दौरान आप अपने मन पसंदीदा मोटोरोला फ़ोन को 14 मई से लेकर 18 मई 2022 तक बेहतरीन छूट के साथ पा सकते है। आपको बता दे मोटो के हाल ही में लॉन्च हुए फ़ोन Moto G60 बहुत ही कम कीमत यानि 14,999 रुपये में प्राप्त कर सकते है।

Moto G60 के खास फीचर्स

फ़ोन आपको काफी कमाल के फीचर्स प्राप्त होंगे जैसे ये फ़ोन 108MP कैमरा , क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ लैस होगा और साथ ही आपको इस फ़ोन में 120 Hz 6.8 इंच HDR10 डिस्प्ले मिलता है।

Moto G31 फ़ोन पर भी पाए छूट

मोटो डेज सेल में एक बेहतरीन ऑफ़र Moto G31 पर भी है। यह 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Moto G31 को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ धधकते-तेज़ प्रदर्शन, 50MP क्वाड फंक्शन कैमरा सिस्टम और 5000mAh की बैटरी के साथ पैक किया गया है। इस फ़ोन के आलावा मोटोरोला के और फ़ोन्स पर अच्छी छूट मिल रही है। आइये आगे जानते है ऑफर्स की डिटेल्स

Motorola सेल में मिलने वाले ऑफर्स और छूट की जानकारी :

  • Moto G31 (4+64GB) 12,999 रुपये की नियमित कीमत पर मिलने वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 10,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
  • Moto G60 आमतौर पर 17,999 रुपये में फोन उपलब्ध होने वाला फोन है जो फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 14,999 रुपये में बेचा जा रहा।
  • Motorola Edge 20 Fusion (6+128GB) फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 18,999 रुपये में सेल हो रहा।
  • Motorola Edge 30 Pro भी फ्लिपकार्ट की सेल में 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • Moto E40 फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : सैमसंग के इस शानदार 5G फ़ोन की जल्द होने वाली है धमाकेदार एंट्री, जानिए फीचर्स

ये भी पढ़ें : Google Pixel Buds Pro को I/O 2022 इवेंट में किया गया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube