होम / ऑटो-टेक /  कई नए फीचर्स के साथ Apple ने रिलीज किया iOS 17.1 का दूसरा वर्जन, जानें कौन- कौन उठा सकेगा फायदा

 कई नए फीचर्स के साथ Apple ने रिलीज किया iOS 17.1 का दूसरा वर्जन, जानें कौन- कौन उठा सकेगा फायदा

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 22, 2023, 8:27 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

 कई नए फीचर्स के साथ Apple ने रिलीज किया iOS 17.1 का दूसरा वर्जन, जानें कौन- कौन उठा सकेगा फायदा

iOS 17 1

India News (इंडिया न्यूज़), Apple: एप्पल ने अपने iOS 17.1 का दूसरा वर्जन रोलआउट कर दिया है। इस  अपडेट का फायदा केवल iPhone 15 रखने वाले लोग ही उठा पाएंगे। इसका मतलब ये है कि आपको iPhone 15 के अलावा किसी और मॉडल्स में आपको नहीं मिलेगा।

हाल ही में एप्पल ने  iOS 17.1 का पहला अपडेट यूजर्स को दिया है। बता दें कि नए अपडेट का बिल्ड नंबर 21B77 रखा गया है। ये अपडेट सिर्फ बीटा डेवलपर्स के लिए ही फिलहाल आया है। अगर कोई पंजीकृत डेवलपर हैं, तो वह बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर iOS 17.1 बीटा वर्जन तक पहुंच सकते हैं।

क्या करें

  • सबसे पहले सेटिंग में जाएं।
  •  वहां “सॉफ़्टवेयर अपडेट” पर क्लिक करें।
  • फिर “बीटा अपडेट” पर टैप करें।
  • अब iOS 17 या iPadOS के लिए ऑप्शन को क्लिक कर ऑन कर लें।
  •  फिर अपडेट मिल जाएगा।
  • इसे इंस्टाल कर सकते हैं।
  • जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे लाइव कर दिया जाएगा।
  • नए अपडेट में कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

 नए फीचर्स 

  •  सांग, सिंगर, एल्बम आदि को फेवरेट के रूप में मार्क कर पाएंगे।
  • इससे आपका  फेवरेट कंटेंट लाइब्रेरी में ऐड हो जाएगा।
  • सजेशन के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब नाउ प्लेइंग विजेट का उपयोग कर सकते हैं। इससे लॉक स्क्रीन से भी आसानी से कंटेंट को फेवरेट के रूप में ऐड कर पाएंगे।
  • अब  प्लेलिस्ट शुरू करते समय गाने के सुझाव भी दिखेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

appleApple WatchipadiphoneIPhone 15iPhonestech newsआईफोन 15

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT