India News (इंडिया न्यूज),Auto News: त्योहार का सीजन आ रहा है जिसमें कई सारे लोग होते है जो बहुत पहले से ये मन में रखते है कि, त्योहार के सीजन में कार की खरीदारी करेंगे क्योंकि हमारे देश में ऐसे सीजन में ही मन पसंदीदा चिजों की खरीदारी होती है और जब बात कार की हो तो जाहीर सी बात है कि आप इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। तो सबसे पहले आज हम आपको बताएंगे कि, आपके लिए इस त्योहार के सीजन में कौन-कौन सी कारें है जो कि सही होंगी।
सबसे पहले ये जानते हैं कि, कार के कितने और कौन-कौन से सेगमेंट होते हैं। तो जानकारी के लिए बता दें कि 10 तरह के कार सेगमेंट होते हैं जिसमें -मिनी कार, Compact car, हैचबैक कार, सेडान कार, लक्जरी कार, यूटिलिटी व्हीकल, मल्टी यूटिलिटी व्हीकल/मल्टी परपज व्हीकल, SUV, कन्वर्टिबल और स्पोर्ट्स कार शामिल हैं।
चलिए अब आपको बतातें है कि, हैचबैक कार कौन सी होती है और इस कार की क्या विशेषता होती है तो हैचबैक वो कार होती है जिनमें इंजन अलग केबिन में रखा जाता है। इसमें Maruti 800, Alto 800, अल्टो के10, सैंट्रो, आई10 और स्विफ्ट हैचबैक शामिल हैं। इन कार की पहचान है कि इनके फंट में बोनट दिया गया होता है। इन गाड़ियों में आपको पैसेंजर एरिया और लगेज एरिया दोनों एक साथ मिलते हैं।
इसके बाद सेडान कार की बात की जाए तो सेडान कार में इंजन एरिया, पैसेंजर एरिया और लगेज एरिया तीनों अलग-अलग होते हैं। इस सेगमेंट में Maruti SX4, फोर्ड फिएस्टा, स्विफ्ट डिजायर, Indigo ECS शामिल हैं।
वहीं बात अगर SUV औप MPV की करें तो, एसयूवी यानी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स इन्हें स्पेशली रफ सरफेस या गड्ढों पर चलाने के लिए और स्पोर्ट्स कार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। MPV कार फैमिली कार है जिसे ड्राइविंग के दौरान आराम के लिए डिजाइन किया गया है, इसमें ज्यादा लोग एक साथ बैठकर सफर का मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.