Hindi News / Auto Technology / Auto Update Teaser Of Adventure Edition Of Hyundai Creta And Alcazar Released

Auto Update: हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी

India News (इंडिया न्यूज़), Auto Update: हुंडई कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा फेमस SUV क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों ही कार को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके खासियत पर नजर डालें तो दोनों ही कारों में 10.25-इंच का टचस्क्रीन […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Auto Update: हुंडई कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा फेमस SUV क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों ही कार को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके खासियत पर नजर डालें तो दोनों ही कारों में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग की सुविधा होगी।

क्रेटा का दूसरा स्पेशल एडिशन

अगर यह कार भारत में लॉन्च होती हैं तो भारत में यह क्रेटा का दूसरा स्पेशल एडिशन होगा। वही अल्कजार को पहली बार स्पेशल एडिशन में पेश किया जाएगा। जारी किए गए टीजर में दोनों SUV एक्सटर वाले रेंजर ब्लैक रूफ के साथ खाकी कलर में नजर आई है। आपको बता दें कि दोनों कारों के एडवेंचर एडिशन में से क्रोम एलिमेंट्स हटा दिए हैं, जबकि एक्सटीरियर पर इसमें ‘एडवेंचर एडिशन’ बैजिंग मिलेगी।

Auto Update: हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी

Hyundai Creta and Alcazar adventure edition

हुंडई क्रेटा, अल्कजार एडवेंचर एडिशन प्राइस

फिलहाल क्रेटा की कीमत 10.87 से 19.20 लाख रुपए के बीच है, वहीं अल्कजार की कीमत 16.77 से 21.12 लाख रुपए के बीच हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों SUV के एडवेंचर एडिशन की कीमत मौजूदा पेट्रोल और डीजल मॉडल्स की तुलना में थोड़ा अधिक होगा।

 

यह भी पढ़ें: लॉन्च हो रही हैं  5 धमाकेदार बाइक और स्कूटर, जानिए क्या है खास

 

Tags:

SUV

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT