India News (इंडिया न्यूज़): आज अनगिनत लोग Facebook और Facebook Messenger का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म के हर दिन करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं। आए दिन कंपनी की ओर से इसमें कई बदलाव किए जाते हैं। अब यूजर्स को एक और झटका कंपनी की ओर से मिल सकते हैं। कंपनी फेसबुक मैसेंजर से एक फीचर हटाने वाली है।
जानकारी के अनुसार 2016 में Meta ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एसएमएस इंटीग्रेशन फीचर देना शुरू किया था। इस फीचर को कंपनी की ओर से सात साल बाद बंद करने का फैसला किया है। फेसबुक मैसेंजर से जल्द ही एसएमएस सपोर्ट फीचर हटा दिया जाएगा।
मेटा की माने तो 28 सितंबर 2023 से इस फीचर को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद मैसेंजर में रिसीव हुए एसएमएस आप देख नहीं पाएंगे। फिलहाल एक ही ऐप में यूजर्स फेसबुक पर आए मैसेज और एसएमएस में रिसीव हुए मैसेज को ऐप में देख पाते हैं। जैसा की आप जानते हैं कि मैसेंजर में अभी एसएमएस पर्पल रंग में नजर आते हैं। वहीं मैसेंजर पर आए मैसेज ब्लू रंग में दिखाई पड़ते हैं।
कंपनी की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर कोई यूजर नया डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप नहीं चुनता है तो एसएमएस खुद-ब-खुद गूगल मैसेज ऐप में सेव हो जाएंगे। बंद होने के बाद यूजर्स के सामने 2 ऑप्शन्स बचेंगे। पहला या तो आप किसी दूसरे ऐप जैसे कि गूगल मैसेज पर स्विच करें या फिर फोन के साथ आने वाले डिफॉल्ट एसएमएस को चुने।
यह भी पढ़ें: TGT, PGT टीचर समेत कई पदों पर भर्ती, सैलरी लाखों में, करें अप्लाई