ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Best 2Gb Data Plans for Vi, Jio and Airtel

Best 2Gb Data Plans for Vi, Jio and Airtel

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : September 29, 2021, 6:25 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Best 2Gb Data Plans for Vi, Jio and Airtel

Best 2Gb Data Plans

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : 

Best 2Gb Data Plans : यदि आप अधिक डाटा इस्तेमाल करते है और बेस्ट डाटा प्लान ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 4 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं।

यहां तक कि वोडाफोन ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा यूजर को अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है। हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 2 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान के बारे में।

Vodafone Idea के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Best 2Gb Data Plans)

Vodafone Idea लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन हैं।

Airtel के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Best 2Gb Data Plans)

Airtel का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 298 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।

Airtel के 449 रुपये के डेली डेटा प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता 56 दिन है। इसके अलावा 698 रुपये के प्लान में भी 2 GB डाटा 84 दिन की वैधता के साथ मिलती है।

Reliance Jio के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Best 2Gb Data Plans)

जियो के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में 2 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिनों की है।

Also Read: Best Phone Under 20K

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT