Hindi News / Auto Technology / Bmws Electric Scooter Will Be Launched Soon In The Indian Market

इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होगा BMW का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सामने आया फर्स्ट लुक

BMW CE 04 Electric Scooter First Look: BMW Motorrad ने अपने अपकमिंग स्कूटर CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है। बता दें कि ये स्कूटर यूएस समेत भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं, बीएमडब्ल्यू CE04 को पहली बार 2020 में अपने कॉन्सेप्ट अवतार में और फिर जुलाई 2021 […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

BMW CE 04 Electric Scooter First Look: BMW Motorrad ने अपने अपकमिंग स्कूटर CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है। बता दें कि ये स्कूटर यूएस समेत भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं, बीएमडब्ल्यू CE04 को पहली बार 2020 में अपने कॉन्सेप्ट अवतार में और फिर जुलाई 2021 में इसके प्रोडक्शन-रेडी वर्जन में पेश किया गया था। इसका अंतिम मॉडल अपने अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स को कॉन्सेप्ट से बरकरार रखता है और काफी फ्यूचरिस्टिक दिखाई देता है।

कीमत (Price)

बताया गया कि यूएस में इसकी कीमत 11,795 डॉलर यानी लगभग 9.71 लाख रुपये है।

क्यों होता हैं स्मार्टफोन्स में एयरप्लेन मोड? 95% लोगों को नहीं पता होगी इसकी असल वजह, जानें इसका सही उपयोग!

BMW CE 04 Electric Scooter First Look.

फीचर्स (Features)

नया BMW CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है और तीन राइडिंग मोड्स, इको, रोड और रेन प्रदान करता है। डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक राइड मोड को वैकल्पिक पेशकश के रूप में पेश किया जाता है। ई-स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड मैप्स और राइड मोड रीडआउट के साथ 10.25 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले है। नया बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर 15-इंच के पहियों पर चलता है जिसमें क्रमशः 120-सेक्शन और 160-सेक्शन टायर आगे और पीछे के एक्सल पर लगे होते हैं।

पावरट्रेन (Power Train)

इसके पावरट्रेन की बात करें तो नए बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और रियर व्हील के बीच में एक परमानेंट मैग्नेट मोटर लगी है। ये अधिकतम 42बीएचपी की पावर और 62एनएम का टार्क पैदा करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इसमें फ्लोरबोर्ड के अंदर 8.9kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है। इसे 2.3kW चार्जर से फुल चार्ज होने में 4 घंटे 20 मिनट और 6.9kWh फास्ट चार्जर से एक घंटा 40 मिनट का समय लगता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि CE04 130 किमी की रेंज प्रदान करता है।

Tags:

AUTO NEWSauto news in hindiautomobileAutomobile NewsAutomobile news in hindilatest news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue