इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Force Gurkha) आफ-रोडर कार फोर्स गुरखा 2021 की बुकिंग 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 25,000 की अमाउंट से इसे बुक करवा सकते हैं। इसकी कीमतों का खुलासा भी उसी दिन किया जाएगा, वहीं इसकी डिलीवरी दशहरा वाले दिन यानी 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
नई गुरखा में विंडो और विंडस्क्रीन के लिए भी नए ग्लास पेनल दिए गए हैं। नई फोर्स गुरखा का एक्सटीरियर लेआउट जी-क्लास की तरह ही बॉक्सी है, लेकिन इसके पैनल्स और विंडो पेन्स नए डिजाइन के हैं। हालांकि इसके बॉक्सी स्टांस को अभी भी बरकरार रखा गया है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर पर हुए बदलावों में एलईडी हेडलैं और डीआरएल्स शामिल हैं। एक्सटीरियर में डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइटें और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
Force Gurkha
अभी इसे केवल थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाएगा। इसका साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। यह फोर सीटर एसयूवी है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है। यह कार भारत में महिंद्र की थार को टक्कर देगी।
फोर्स की इस आफ-रोडर एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एंड्रॉइड आटो और एप्पल कारप्ले, फोर-स्पीकर सेटअप, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।
नई गुरखा में पहले की तरह ही मैनुअल (फ्रंट व रियर) लॉकिंग डिफ्रेंशियल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर एंटी रोल बार और एयर इंटेक स्नोर्कल भी मिलते हैं। इस एसयूवी में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन (लो रेंज गियरबॉक्स के साथ) दी गई है।
Also Read : Tata Motors 4 अक्टूबर को सामने रखेगी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Punch के फीचर्स