Hindi News / Auto Technology / Buy This Sporty Look Bike Of Tvs At A Down Payment Of 10 Thousand

TVS Raider 125: 10 हजार के डाउन पेमेंट पर खरीदें TVS की ये धांसू स्पोर्टी लुक बाइक, सिर्फ इतनी होगी EMI

TVS raider 125 EMI Calculator: पिछले साल टीवीएस (TVS) ने अपनी 125सीसी बाइक TVS raider 125 लॉन्च की थी। बता दें कि ये स्टाइलिश दिखने वाली और फीचर-पैक 125 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक है। बाइक में टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कईं जबर्दस्त फीचर भी मिलते हैं। इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

TVS raider 125 EMI Calculator: पिछले साल टीवीएस (TVS) ने अपनी 125सीसी बाइक TVS raider 125 लॉन्च की थी। बता दें कि ये स्टाइलिश दिखने वाली और फीचर-पैक 125 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक है। बाइक में टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कईं जबर्दस्त फीचर भी मिलते हैं। इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) से शुरू होती है। ये तीन वेरिएंट्स- ड्रम, डिस्क और SmartXonnect में आती है।

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको यहां बता रहें हैं इसके डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल्स। उदाहरण के लिए हमने डाउनपेंमेंट और ब्याज दर को 10 फीसदी माना है। इसके साथ लोन की अवधि 3 साल रखी है। यहां चेक करें लिस्ट…

TVS Raider 125: 10 हजार के डाउन पेमेंट पर खरीदें TVS की ये धांसू स्पोर्टी लुक बाइक, सिर्फ इतनी होगी EMI

TVS raider 125 EMI Calculator.

वेरिएंट            ऑन रोड कीमत, दिल्ली     लोन अवधि       ब्याद दर      डाउन पेमेंट      ईएमआई

डिस्क                  1.03 लाख रुपये             3 साल          10%       10,000         2,987 रुपये

ड्रम                    1.11 लाख रुपये             3 साल          10%        11,000        3,220 रुपये

SmartXonnect    1.15 लाख रुपये             3 साल          10%        12,000        3,313 रुपये

इतनी है कीमत

आपको बता दें कि TVS अपनी रेडर के एंट्री-लेवल ड्रम-ब्रेक वेरिएंट को 85,973 रुपये की कीमत पर बेचता है। जबकि इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए गए SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। हालांकि, मोटरसाइकिल की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत वर्तमान में 1.03 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये के बीच है।

सिर्फ इतनी करनी होगी डाउन पेमेंट

वहीं उदाहरण के लिए, अगर आप टीवीएस रेडर का नए SmartXonnect डिस्क वेरिएंट खरीदने का प्लान कर रहें हैं। इसके लिए अगर आप 12,000 रुपये का भुगतान डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 1.03 लाख रुपये का लोन लेना होगा। आपको 36 महीने (3 साल) की अवधि के लिए ईएमआई के रूप में 3,313 रुपये का भुगतान करना होगा।

इंजन और पावर

जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन है, जो फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। ये इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT