India News (इंडिया न्यूज), Car Mileage: मुसीबत कब आ जाए ये कोई नहीं जानता हैं। कुछ ऐसा ही हाल है मशीनों का जो कब साथ छोड़ दे ये हम और आप तय नहीं कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सफर पर निकले हैं और अचानक कार का माइलेज गिर जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीका बताएंगे जो किफायती भी है और असरदार भी।
ऐसे बढ़ाएं कार का माइलेज
- किसी भी कार की फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर करने का सबसे आसान तरीका है सही टायर प्रेशर बनाए रखना। आपको बता दें कि टायर में एक्स्ट्रा एयर टूट-फूट का कारण बन सकती हैं। इससे टायर ज्यादा खराब होने की संभावना तो बढ़ ही जाती है साथ में हैंडलिंग भी खराब होने लगती है। इस मुसीबत से बचने के लिए जरूरी है कि आप रेगुलर कार का टायर प्रेशर चेक करते रहें।
- कार की खिड़की को खुला रखना भी हानिकारक है। इससे माइलेज पर असर पड़ता है जिससे कार के इंजन के लिए स्पीड मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है।
- आपका हाई स्पीड में कार चलाना भी माइलेज के लिए खतरनाक है इसलिए गाड़ी को हमेशा आराम से स्पीड मेंटेन करते हुए चलाएं। कार की स्पीड मेंटेन करके 30 प्रतिशत तक फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाया जा सकता है।
- फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार लाना है तो आप मोटर ऑयल का सही ग्रेड चुने।
- अगर जरूरत ना हो तो इंजन को बंद कर के रखें। सड़क पर रेड सिग्नल में अगर आप खड़े हैं तो कार को बंद कर दें।
- बार-बार और झटके से ब्रेक लगाने से परहेज करें।
यह भी पढ़ें: वाट्सऐप में ऐसे देख सकते है छुप कर स्टेटस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.