India News (इंडिया न्यूज), Smartphone Blast: कई लोगों को आदत होती है फोन को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करने की। मगर ऐसा करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। हम ये ऐसे ही नहीं कह रहे हैं दरअसल हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई। अब आप सोच रहे होंगे कि करंट लगने से मौत का मोबाईल से क्या कनेक्शन हैं।
दरअसल, ब्राजील में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की (Jennifer) के पति ने बताया कि जेनिफर जैसे ही नहाकर बाहर आई और एक्सटेंशन बोर्ड की मदद से फोन को चार्ज पर लगाने का प्रयास किया वैसे ही जेनिफर को बिजली का जोरदार झटका। बिजली का झटका लगने से महिला की मौत हो गई। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। आईए जानते हैं कि फोन को चार्ज पर लगाने के बाद कौन सा काम नहीं करना चाहिए।
क्या ना करें
- कभी भी पानी वाले हाथ से चार्जिंग पर लगा फोन का इस्तेमाल ना करें, या फोन को चार्ज में ना लगाएं। इससे करंट लगने का खतरा बढ़ सकता है।
- जब फोन को चार्ज में लगाएं तो चेक कर लें कि कहीं आपके मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट डैमेज तो नहीं है। अगर पोर्ट डैमेज हैं तो उसे अनदेखा ना करें यह भी मुसीबत को दावत देने जैसा होगा।
- मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाने के बाद उसका इस्तेमाल ना करें। यह आजकल बहुत से लोगों की आदत में शुमार हो चुका है। ऐसा करना खतरनाक तो है कि साथ में उसका परफॉर्मेंस पर खराब होने लगता है। ऐसा करने पर फोन फट भी सकता है जिसके कई केसेस सामने भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.