India News (इंडिया न्यूज), Social Media: पहले सोशल मीडिया लोगों को लिए केवल मनोरंजन का साधन था। वक्त बदला और अब ये यूजर्स के लिए कमाई का जरिया बन गया है। आज कई लोग हैं जो सोशल मीडिया से करोड़ो अर्न कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हे ये तो पता होता है कि कैसे कमाई करनी है लेकिन उनके पास ये जानकारी नहीं होती है कि उन पैसों को निकाले कैसे। चलिए जानते हैं कि Instagram-Facebook से अगर आप पैसे कमा रहे हैं तो उसे निकालेंगे कैसे।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप सोशल मीडिया से हुई कमाई को पेटीएम, गूगल पे, भीम ऐप के जरिए निकाल सकते हैं तो आप गलत हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंटरनेशनल करेंसी को या तो डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं, या फिर इसके लिए आपको एक अलग ऐप का इस्तेमाल करना होगा। वो ऐप है PayPal।
Instagram-Facebook
जब भी आप फेसबुक या इंस्टाग्राम के पैसों को निकालने का मन बनाए तो इसमें आपकी मदद करेगा ये ऐप। उन पैसों को निकालने या पेआउट सेटअप करते हैं तो PayPal अकाउंट का ऑप्शन मिलता है।
कई यूजर्स इससे अंजान होते हैं, लेकिन बता दें कि ये एक पैसों की ट्रांजेक्शन करने वाला ऐप है इस ऐप के जरिए आप इंटरनेशनल कमाई को आसान बना सकते हैं। इसलिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाली कमाई को आप इस ऐप के माध्यम से तुरंत अपने अकाउंट में पा सकते हैं।
ये काम आप घर बैठ कर भी कर सकते हैं।
वो यूजर जो इन-स्ट्रीम एड्स या सब्सक्रिप्शन लेते हैं उनके पास एक पेआउट अकाउंट बनाने के लिए नोटिफिकेशन आता है। ताकी आप उन पैसों को आसानी से पा सकें। इसके सेटअप के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा;
यह भी पढ़ें: Facebook यूजर्स के लिए बैड न्यूज, बंद हो जाएगा ये फीचर, जानिए कब